Gangapur city news today: समाजिक कार्यकर्ता पिन्टू मीना बडौली ने खेडला बडौली में चम्बल परियोजना का जल पहुंचाने के क्रम में
गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर को युवा टीम के कार्यकर्ता आदिवासी पिंटू मीणा एवं ग्रामीण में दिया ज्ञापन, बडौली विजयपुरा आमकापूरा खेडला के स्थाई निवासी हैं। प्रार्थीगण के ग्राम में पीने के पानी का जल स्तर बहुत नीचे चला गया हैं जिससे प्रार्थीगण के ग्राम में स्थित कुओं का पानी सुख गया हैं तथा तालाब और पौखर भी सुख गये हैं जिससे प्रार्थीगण के साथ साथ पशुओ के लिए भी पीने नहीं हैं तथा उक्त लोगो के सामने भंयकर पानी की समस्या बनी हुई हैं। प्रार्थीगण के साथ साथ पूरा गांव पीने के पानी की समस्या से ग्रसित हैं तथा गांव के लोगो को दूर दूर से पानी लाना पड रहा हैं और इस भंयकर गर्मी में पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए घर की महिलाओ को बाहर जाना पड रहा हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड रहा हैं। प्रार्थीगण के ग्राम बडौली खेडला में चार जगह सार्वजनिक प्याऊ लगे तथा जिसमे वर्तमान में गंगापुर सिटी में चम्बल परियोजना विभाग से पानी उपलब्ध करवाया जावें। ग्राम बडौली खेडला में चम्बल का पानी के लिए दो सार्वजनिक टंकी बनी हुई हैं तथा अण्डर ग्राउण्ड पाईपलाईन भी डली हुई है यदि चम्बल परियोजना विभाग से पानी की सप्लाई की जाती हैं तो प्रार्थीगण के ग्राम बडौली खेडला की आम जनता को तथा पशुओ को पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा
समस्त युवा टीम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे चिन्टू रोहित मोनू मदन सोनू राजवीर पिंकेश आदि
रिपोर्टर: अनिल कुमार