जयपुर में अर्धनग्न दलितों का धरना
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अनोखी घटना सामने आई जालौर जिले में अलग-अलग चार मर्डर की घटनाओं को लेकर दलित संगठनो द्वारा बार-बार स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की लेकिन स्थानीय प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की। घटनाओं से आहत पीड़ित परिवार दुखी होकर जालौर जिले से पैदल यात्रा के रूप में अर्धनग्न जयपुर राजधानी में प्रवेश किया राजधानी में प्रवेश करते ही शासन प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और उन्हें गाड़ी में बैठकर शहीद स्मारक पर छोड़ा गया। अर्धनग्न पीड़ित परिवारों और आंदोलनकारीयों ने शहीद स्मारक जयपुर में धरना जारी कर दिया है। एक प्रदर्शनकारी भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष गोपाल परमार धरने के दौरान ही पैरालिसिस हो गए।
गीगराज जोडली ने जानकारी देते हुए बताया कि जालौर जिले के जसवंतपुरा थाना अंतर्गत संत रविदास हत्या प्रकरण सायला थाना अंतर्गत कालूराम मेघवाल की हत्या, आहोर थाना अंतर्गत महेंद्र मेघवाल कपूरा राम मेघवाल हत्या प्रकरण को लेकर लगभग 250 आंदोलनकारी अर्धनग्न अवस्था में जयपुर पहुंचे हैं और इन समस्त घटनाओं में न्याय की मांग को लेकर शाहिद स्मारक पर धरना दे रहे हैं। राजस्थान सरकार संवेदनहीन है दलित अत्याचार की घटनाएं चरम पर हैं अगर राजस्थान दलित अत्याचार की घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो आने वाले समय में हम वोट की ताकत दिखाएंगे। और क्षेत्र में जाकर कांग्रेस की दलित विरोधी गतिविधियों का प्रचार करेंगे।
Rajasthan Tv News- राजस्थान टीवी न्यूज़