BLO Rajasthan: शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने की गई मांग
रानी/पाली: राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ उपशाखा रानी के अध्यक्ष बलवंत सिंह मीना के नेतृत्व में श्रीमान उपखंड अधिकारी रानी को श्रीमान मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं श्रीमान शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें शिक्षक विगत कई वर्षों से बीएलओ कार्य के साथ-साथ अन्य गैर शैक्षिक कार्य भी कर रहे हैं। निशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 27 ( 3) के अंतर्गत शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य कराए जाने का प्रावधान नहीं है। इसके कारण शिक्षक अपने मूल कार्य से वंचित हो रहे हैं जिसका प्रभाव विद्यालय की शैक्षक गतिविधियों पर पड़ रहा है। शिक्षकों को बीएलओ के साथ अनेक गैर शैक्षिक कार्य करवाने के कारण मानसिक तनाव में रहता हैं। संघ के द्वारा यह मांग की गई है कि शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त किया जाए ताकि छात्र और विद्यालय के हित में रहेगा। शिक्षकों के स्थान पर कार्मिकों को लगाने की मांग की गई।
इस अवसर पर सुमेर सिंह चंपावत, लालाराम चौधरी सोहन लाल वैष्णव, भूरा राम प्रजापत, लक्ष्मण लाल मीणा कानाराम, सुरेश गोयल, भंवर लाल, हरिराम आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमृत लाल मीना