Dausa News Today: दौसा कॉलेज में रिज़ल्ट विवाद पर विद्यार्थियों का धरना, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

IMG 20251118 090920 189 Dausa News Today

Dausa News Today: दौसा कॉलेज में रिज़ल्ट विवाद पर विद्यार्थियों का धरना, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

दौसा: राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी किए गए B.A., B.Sc. और B.Com के रिज़ल्ट को लेकर दौसा महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने मंगलवार को कड़ा विरोध दर्ज कराया। माही मेवाल नांगल बैरसी के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने पंडित नवल किशोर शर्मा पाजी कॉलेज, दौसा में धरना प्रदर्शन किया और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर रिज़ल्ट वापस लेने व अपडेट जारी करने की मांग की।

छात्र नेताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिणामों में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। विद्यार्थियों के अनुसार—

  • 70% छात्रों को फेल कर दिया गया है।
  • 20% छात्रों को बैक पेपर दे दिए गए हैं।
  • कई विद्यार्थियों के अंकों को गलत दर्ज किया गया है।
  • कई विषयों में अंक जारी ही नहीं किए गए, जबकि विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज थी।
  • कई छात्रों को अनुपस्थित दिखा दिया, जबकि वे परीक्षा में शामिल हुए थे।

छात्र नेता माही मेवाल ने कहा कि यह स्थिति साफ तौर पर दिखाती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझकर विद्यार्थियों को फेल कर रहा है, ताकि बाद में पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) की आड़ में मोटी कमाई की जा सके।

उन्होंने बताया कि पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों से 430 रुपये लिए जाते हैं, और बाद में इनमें से 10% से अधिक विद्यार्थी पास घोषित कर दिए जाते हैं। इससे स्पष्ट है कि रिज़ल्ट में अनियमितता कर विद्यार्थियों को मजबूरन रिवैल्यू देने पर प्रेरित किया जा रहा है।

छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही रिज़ल्ट को दोबारा जारी कर त्रुटियों को ठीक नहीं किया गया तो सभी छात्र संगठन मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।

धरने में उपस्थित प्रमुख छात्र नेता— अंकित सत्तावन, माही मेवाल, विजय सिर्रा सहित अन्य विद्यार्थी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269