Bharatpur: भरतपुर जिला कलेक्टर को दिया मरूधरा किसान यूनियन राजस्थान ने ज्ञापन 

IMG 20240903 WA00081 Bharatpur

Bharatpur: भरतपुर जिला कलेक्टर को दिया मरूधरा किसान यूनियन राजस्थान ने ज्ञापन 

मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र फौजदार और प्रदेश महामंत्री यशपाल सोलंकी के नेतृत्व में भरतपुर जिला कलेक्टर डा अमित यादव जी को ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान आपसे मांग करती है की महोदय संपूर्ण भरतपुर जिले में आवारा पशुओं की विकट समस्या बनी हुई है , ये किसानों की महीनो की मेहनत से तैयार फसल को एक ही झटके में चट कर जाते हैं साथ ही ये आवारा पशु यमराज बनकर सडको व बाजारों में घूम रहे है आए दिन भरतपुर जिले के किसी ना किसी तहसील से दुर्घटना की खबरें आती रहती हैं अत महोदय आपसे निवेदन है की इन आवारा पशुओं के आतंक से आम जनता को राहत देने हेतु उचित निर्णय ले इन आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर यानी गौशाला में पहुंचाया जाए तथा साथ ही भरतपुर जिले में जितनी भी गौशाला संचालित हैं एक टीम बनाकर इनकी समय समय पर जांच की जाए और गौबंश की भी डॉक्टरों की टीम द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य की जांच की जाए ,इस मौके पर प्रदेश सचिव तेजराज इन्दौलिया, युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण पत्रकार, भरतपुर जिला महामंत्री राजू बघेल, रमेश, महेश, सुरेश, हरिसिंह, पद्म सिंह आदि शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269