Assembly by-elections: कांग्रेस नेताओं एवंम पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
जयपुर, 18 सितम्बर: राजस्थान प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उप चुनावों की तैयारियों हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम पर दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूम्बर एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के महत्वपूर्ण कांग्रेस नेताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक लेकर संगठनात्मक फीडबैक लिया तथा चुनाव हेतु रणनीतिक चर्चा कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी संभाग, जिला एवं
विधानसभा प्रभारियों तथा जिलाध्यक्षों को इन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मण्डल में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के साथ ही संगठनात्मक मजबूती हेतु कार्य करने तथा चुनावों हेतु फीडबैक प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि संबंधित क्षेत्र के प्रभारियों द्वारा मण्डल स्तर पर बैठक लेने के पश्चात् प्रदेशाध्यक्ष श्री डोटासरा द्वारा इन सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया जाएगा तथा पार्टी की विशाल जनसभाएं आयोजित होंगी जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे।
श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा एआईसीसी प्रभारी श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा उप चुनावों की तैयारियों हेतु जुट जाने के निर्देश प्रदान किए तथा कहा कि सभी उपस्थित कांग्रेसजन अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प लेकर क्षेत्रों में जाएं और प्रतिदिन जनसम्पर्क अभियान जैसे कार्यों में जुटकर केन्द्र एवं राजस्थान की भाजपा सरकार की विफलताओं तथा जनविरोधी नीतियों को उजागर करें।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी व सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा अमर्यादित टिप्पणी किए जाने की निंदा की है और भाजपा नेताओं द्वारा की गई अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणियों के विरोध में *श्री डोटासरा के नेतृत्व में कल दिनांक 19 सितम्बर, 2024 प्रातः 11.00 बजे जयपुर स्थित शहीद स्मारक, गर्वमेंट हॉस्टल के पास, जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।* धरने में कांग्रेस सांसद व प्रत्याशी, विधायक व प्रत्याशी, पदाधिकारीगण, नगर निकाय एवं पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिगणों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण भाग लेंगे.