Alwar Rajgarh News: मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम, उखण्ड अधिकारी राजगढ़ सीमा खेतान को सौंपा ज्ञापन

IMG 20250101 WA0071 Alwar Rajgarh News

Alwar Rajgarh News: मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम, उखण्ड अधिकारी राजगढ़ सीमा खेतान को सौंपा ज्ञापन

अलवर/राजगढ़: राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा ब्लाॅक अध्यक्ष एस एस डाटा राम के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम, उखण्ड अधिकारी राजगढ़ सीमा खेतान को ज्ञापन दिया जिसमे शिक्षकों ने मांग रखी कि वाइस प्रिंसिपल पद पर सरकार को पुन विचार अवश्य करना चाहिए, पी ई ई ओ स्कूलों में लगभग पाँच से दस विधालयों कि वेतन व्यवस्था, अन्य बहुत कार्य भार होते है इसलिए उप प्राचार्य पद को बनाये रखना अति आवश्यक है इसके अलावा इस पद को खत्म करने से व्याख्याताओ के पद उन्नति के अवसर कम हो जायेंगे। इसके साथ ही व्याख्याताओ कि मांग है सरकार उप प्राचार्य पद पर सत्र 2023-24 व 2024-25 कि रिव्यू डी पी सी करवाई जानी चाहिए, इस पद को खत्म करने से 12421 पद समाप्त होने से रोजगार के अवसर कम होयेगे। सरकार से संगठन की मांग है की उप प्राचार्य पद बनाये रखने के लिए पुन विचार विमर्श कर निर्णय लेना चाहिए।। उक्त ज्ञापन मे डाटा राम ब्लाॅक अध्यक्ष रेनी, कपिल जैमन जिला मंत्री, हरिदयाल मीना,व्या., खुशीराम, रमेश चंद व्याख्याता, छगन लाल शर्मा, जसराज व्याख्याता, राम प्रताप मीना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269