Alwar Rajasthan: राजस्थान पंचायती राज एवम् माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघ की जिला शाखा अलवर द्वारा नवीन स्कूल अलवर मे बड़ी मीटिंग का आयोजन

IMG 20240830 WA0003 Alwar Rajasthan
Alwar Rajasthan: राजस्थान पंचायती राज एवम् माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघ की जिला शाखा अलवर द्वारा नवीन स्कूल अलवर मे बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया, उसके बाद अध्यक्ष मुकेश मीना के नेतृत्व में शिक्षकों की काफी समय से लंबित मांगों के लिए मुख्यमंत्री महोदय एवम मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय को दिया गया । जिसमे मांग पत्र के रूप में तृतीय श्रेणी शिक्षक के तबादले,चार सत्रों से लंबित पदोन्नति का मामला ,अधिशेष शिक्षकों के समायोजन,गैर शैक्षणिक कार्य व OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) को यथावत रखने आदि से संबंधित समस्या को सरकार के सामने रखा गया।इस मौके पर जिला सभा अध्यक्ष भरत सिंह गुर्जर, सुरेंद्र यादव, नरेंद्र जैन, महिपाल,केसरी, जगदीश जडेला,विश्वेंद्र ,हरि मोहन धनेश,एसएस डाटाराम, बबलूराम ,सरिता भारती, कलावती,शीला, पूनम, सूबे सिंह, राजेश चौधरी,मोहनलाल, मौसम, आदि ने भाग लिया। यह जानकारी जिला अध्यक्ष मुकेश इटोली के द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269