भारतीय खाद्य निगम के मण्डल कार्यालय अलवर में कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान का किया आगाज
google.com, pub-1662099916142516, DIRECT, f08c47fec0942fa0भारतीय खाद्य निगम के मण्डल कार्यालय अलवर में कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान का किया आगाज
अलवर: भारत सरकार निर्देशानुसार भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय अलवर एवं इसके अधीनस्थ आगारो अलवर ,खेरली , भरतपुर एवं धौलपुर पर 01 अक्टूबर.23 को स्वछता ही सेवा अभियान में निगम के अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर अलवर के मण्डल प्रबंधक कमल कुमार मीणा ने बताया कि समस्त कर्मचारियों ने सरकार के निर्देशानुसार श्रमदान कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटे तक साफ सफाई करके अपना शत: प्रतिशत श्रमदान सम्पादित कर, देश के प्रति अपना कर्तव्य पूर्ण किया एव मण्डल प्रबंधक ने लोगो को दैनिक जीवन में भी साफ सफाई के महत्व के सम्बंध में समस्त कर्मचारियों को अवगत कराते हुए जागरूक किया | इस मौखे पर मण्डल कार्यालय अलवर में रामबाबु मीना, विशेष, मनोहर मीना , हितेश ,मनीष सैनी, दिनेश कुमावत, दीपक सैनी, लक्ष्मी शर्मा, गौरव शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।.