Rajiv Gandhi Yuva Mitra: युवा मित्रों के आमरण अनशन का तीसरा दिन, पिछले 66 दिनों से नहीं टूटी आश
प्रदेश के हजारों युवा मित्रों का संघर्ष शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरने के 66 वें दिन एवं केबिनेट मंत्री बाबा किरोड़ी लाल मीणा जी के जयपुर आवास पर आमरण अनशन के तीसरे दिन भी जारी रहा। परंतु अब युवा मित्र पल-पल चिंतित है और अवसाद से ग्रसित होते जा रहे है। कल रात आमरण अनशन पर बैठे एक युवा मित्र की तबीयत भी अचानक खराब हो गई जिसे तुरंत प्रभाव से एंबुलेंस बुला अस्पताल पहुंचाया गया। इनका मानना है
कि भजनलाल सरकार में हम कुशल एवं प्रशिक्षित युवाओं की डूबती नौका को अगर कोई बचाने वाला मसीहा यदि कोई है तो वो सिर्फ बाबा किरोड़ी लाल ही है। इन युवाओं की पूरी उम्मीदें इन्हीं पर कायम है। क्योंकि युवा इन्हें पवन पुत्र हनुमान जी का रूप मानते हैं। देखा गया कि सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए कल शाम को इन पांच हजार युवा मित्रों ने हैस्टेग “राजस्थान_में_युवामित्र_परेशान ” का उपयोग करते हुए ट्विटर ट्रेडिंग भी करवाई जो कि अगले दिन तक राजस्थान में शीर्ष ट्रेंडिंग में रही। इन सभी युवा मित्रों की सरकार से मांग है कि हमारी तरफ ध्यान देते हुए हमें आचार संहिता से पहले नाम बदलते हुए बहाल किया जाए।
युवा मित्र संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें हमारा रोजगार चाहिए। बेरोजगारी कैंसर से भी गंभीर बीमारी है जिसके कारण पढ़ा लिखा युवा भी सदमे में आ मौत को गले लगा लेता है। जैसे कि हमारा एक साथी स्व. राजकुमार गुप्ता जी की नौकरी छिन जाने के कारण सदमे आ हृदयगति रुक जाने से जान चली गई। कल रात बाबा किरोड़ी लाल जी के आवास पर आमरण अनशन पर बैठे हमारे साथी प्रवीण का स्वास्थ्य खराब हो गया और उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। हम बताना चाहेंगे कि संघर्ष की इस लड़ाई में हम हार नहीं मानेंगे चाहे तो हमें प्राण ही न्यौछावर क्यों नहीं करने पड़ें।
आज भी शहीद स्मारक पर हमारा मार्गदर्शन करने हेतु काफी संख्या में मार्गदर्शक आते जाते रहें। इस दौरान शहीद स्मारक पर एवं किरोड़ी लाल के आवास पर प्रदेश समिति के अध्यक्ष संजय मीणा, महासचिव जितेंद्र गुर्जर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हंसदास कामड़, सचिव रामचंद्र नायक, संतोष सुथार, नैना मीणा एवं हजारों की संख्या में युवा मित्र उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: जीतेन्द्र कुमार मीना
Rajasthan Tv News- राजस्थान टीवी न्यूज़