World Indigenous Day: विश्व आदिवासी दिवस पर श्रीमाधोपुर में हुआ भव्य कार्यक्रम
श्रीमाधोपुर: राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ, तहसील श्रीमाधोपुर की बैठक विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर धूमधाम से आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा ने की, जबकि मंच संचालन महामंत्री सुभाष कंचनपुर ने किया।
सभा में वक्ताओं ने आदिवासी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। जल, जंगल, जमीन और प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास और एकजुटता के महत्व पर जोर दिया।
समाजसेवी विमल कुमार पबड़ी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आदिवासी समाज को संगठित होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष सांवरमल मीणा, अशोक कुमार मीणा, बाबूलाल, मदन लाल, रामजीलाल, शंकर, मक्खन, नरेंद्र, मुकेश, महेंद्र, रोहतास, गोरधन, यश, रोहित, जितेंद्र, युवा नेता राजाराम, पूरणमल, मोहनलाल, श्रवण कुमार त्रिलोकपुरा, गोवर्धन श्रीमाधोपुर, सुनील मीणा, त्रिलोकपुरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।