Sanvidhan Bachao Really: राजस्थान में गरजी कांग्रेस: धोद में संविधान बचाओ रैली, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे डोटासरा और जूली

1752423755134 scaled Sanvidhan Bachao Really

Sanvidhan Bachao Really: राजस्थान में गरजी कांग्रेस: धोद में संविधान बचाओ रैली, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे डोटासरा और जूली

सीकर जिले के धोद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने आज “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन किया। इस जनसभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी चिरंजीव राव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस संगठन आज मजबूत स्थिति में है, विशेषकर शेखावाटी क्षेत्र में पार्टी आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर जनता से संवाद बनाएं और प्रशासन से सहयोग दिलवाकर पीड़ितों की मदद करें।

डोटासरा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं और किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही, सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट और जुमलेबाजी में लगी है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला बनाया, लेकिन भाजपा सरकार ने विकास कार्यों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

टीकाराम जूली का तीखा हमला: “भाजपा केवल ठगने का काम कर रही”

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आम जनता का इस सरकार से कोई सरोकार नहीं। उन्होंने स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि सरकार आम जनता पर बिजली बिल का बोझ डाल रही है, जबकि भाजपा नेता अपने निजी आवासों पर स्मार्ट मीटर नहीं लगवा रहे।

जूली ने आरोप लगाया कि किसानों के विरोध पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, ट्रांसफार्मर तक हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कांग्रेस मजबूती के साथ जनहित की लड़ाई लड़ेगी।

निष्कर्ष: धोद की यह रैली कांग्रेस के लिए आगामी राजनीतिक रण की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह जन मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने और आमजन की आवाज बनने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269