मिड डे मील की राशि बढ़ाने की मांग

1695980165271 Rajasthan

मिड डे मील की राशि बढ़ाने की मांग

राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ उदय सिंह डिंगार ने उपायुक्त मिड डे मील राजस्थान सरकार को ज्ञापन सौंप कर मिड डे मील अंतर्गत कार्यरत को कुक कम हेल्पर के मानदेय में वृद्धि की मांग उठाई है। उन्होंने वार्ता के दौरान उपायुक्त आशीष व्यास को अवगत करवाया कि प्रदेश में राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक पोषाहार वितरण का कार्य कर रही कुक कम हेल्पर के वर्तमान में मात्र 2003 रुपए मासिक दिया जाता है, जो की अत्यंत कम है । उन्होंने न्यूनतम मजदूरी के आधार पर इनका मानदेय वृद्धि करने की बात कही । इसी क्रम में उन्होंने बताया कि प्रदेश में पूर्व में महीने में आठ कार्य दिवस में मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना वितरण का कार्य किया जाता था, जिसके प्रतिमाह ₹500 दिये जाते थे। जुलाई 2023 से माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना का प्रती दिवस वितरण किया जा रहा है, अतः इस दर से 500 के स्थान पर 1625 रुपए दिए जाने चाहिए, अन्यथा की स्थिति में माननीय न्यायालय में याचिका लगाई जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने मिड डे मील अंतर्गत विभिन्न दरों में वृद्धि करने की भी बात कही। उपायुक्त ने वार्ता के दौरान बताया कि इस संबंध में पत्रावली पर शीघ्र ही कार्रवाई होते ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269