नर्सिंग,फार्मासिस्ट पैरामेडिकल का नियुक्ति की मांग को लेकर चल रहे धरने के 11 वे दिन अनसन पर बैठी महिला अभ्यर्थी हुई बेहोश, एंबुलेंस से ले जाया गया SMS
आज भी 11अभ्यर्थियों का क्रमिक अनसन जारी रहा
क्रमिक अनशन के दौरान कोटा की रहने वाली ANM बहन वर्षा की तबियत बिगड़ी* *तुरंत 108 एम्बुलेंस बुला कर महिला को SMS हॉस्पिटल भेजा
कल 29 जनवरी को पूरे राजस्थान के चिकित्सा विभाग के समस्त कैडर के संविदाकर्मियों द्वारा धरने में शामिल होने व समर्थन देने के लिए सामूहिक अवकाश लिया गया है। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित होंगी
कल शिफू पर चल रहा धरना प्रदर्शन एक विशाल जनसभा और रैली का रूप लेगा, कल तक यदि हमारी माँगो को नहीं सुना और समाधान के लिए कोई डेलीगेसन नहीं बुलाया तो संघर्ष समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य भवन व विधानसभा का भी घेराव किया जायेगा*
नर्सिंग फार्मासिस्ट व पैरामेडिकल भर्ती 2023 संघर्ष समिति