Rajasthan News:”नशा छोड़ो,जीवन जोड़ो यात्रा” कार्यक्रम की प्रेस वार्ता कर पोस्टर का विमोचन करवाया
सवाईमाधोपुर एनएसयूआई के जिले के कार्यकर्ताओं के साथ एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष व भरतपुर संभाग प्रभारी रोहिताश मीणा, जिला कांग्रेस कमेटी सवाईमाधोपुर अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर, युवा नेता मनोज मीणा से 22 फरवरी से शुरू होने वाली“नशा छोड़ो,जीवन जोड़ो यात्रा“ कार्यक्रम की प्रेस वार्ता कर पोस्टर का विमोचन करवाया। नशा छोड़ो जीवन जोड़ो यात्रा जैसलमेर जिले से शुरू होकर बाड़मेर-बालोतरा-जोधपुर-पाली-ब्यावर और अजमेर होते हुए राजधानी जयपुर पहुंचेगी। इस दौरान विक्रम सिंह मीणा , आसिफ खान खलीफा, देवी शंकर बैरवा, धर्मराज सांकड़ा, सुमित जोलिया, एडवोकेट दिलीप एंडा विक्की, कांजी, मनराज ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण जन-जागरूकता यात्रा के लिए संभाग प्रभारी रोहिताश मीणा ने पोस्टर का विमोचन कर युवाओं को नशामुक्ति का संदेश दिया। मीणा ने बताया कि राजस्थान,अपनी समृद्ध संस्कृति,रंगीन परंपराओं और अतिथि सत्कार के लिए जाना जाता है। एनएसयूआई राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहिताश मीणा ने कहा कि गौरवशाली पहचान के बीच एक गंभीर सामाजिक समस्या भी तेजी से पनप रहे नशा और मद्यपान युवाओं से लेकर वृद्धों तक,पुरुषों से लेकर महिलाओं तक का हर वर्ग इस से प्रभावित है। युवाओं में नशे की समस्या दिन ब दिन गहराती जा रही है।मादक पदार्थों का सेवन न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बर्बाद कर रहा है,बल्कि परिवारों को तोड़ रहा है और सामाजिक ताने-बाने को भी प्रभावित कर रहा है। कई ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नशे के चलते अपराधों में वृद्धि हो रही है,
सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है और परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। विशेष रूप से युवा पीढ़ी इस संकट का सबसे बड़ा शिकार बन रही है। रोजगार की कमी,सामाजिक दबाव और जागरूकता की कमी ने युवाओं को नशे की चपेट में ला दिया है। इसका सीधा असर उनकी शिक्षा, करियर और जीवनशैली पर पड़ता है। यह नशा_छोडो_जीवन_जोड़ो “यात्रा एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल लोगों को जागरूक करना है,बल्कि उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना भी है। साथ ही,हम समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर नशा मुक्त राजस्थान का सपना साकार करने का आह्वान करेंगे।