सेलिब्रेशन की चीफगेस्ट बनी पर्यावरणविद दीप कंवर
जयपुर। झोटवाड़ा निवारू रोड, गणेश नगर मेन में स्थित बचपन स्कूल में बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन पर स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी खण्डेलवाल ने पर्यावरण का संदेश देते हुए सभी बच्चों को उनकी फोटो वाले पोर्ट के साथ पौधा गिफ्ट किया। इस सेलिब्रेशन के मौके पर उन्होंने पर्यावरणवीद -समाज रत्न सम्मान एवं वूमेन रिकॉग्निशन अवार्ड की विजेता दीप कंवर को बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया।कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बनी सोशल इनफ्लुएंसर एवं पर्यावरणविद दीप कंवर ने सभी बच्चों एवं स्टाफ को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। उन्होंने स्कूल के डायरेक्टर श्री राजेश गुप्ता एवं श्रीमती उमा गुप्ता एवं प्रिंसिपल मीनाक्षी खंडेलवाल को इस अनोखे अंदाज में स्कूल के बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेशन की प्रशंसा करते हुए आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया। दीप कंवर ने कहा पर्यावरण हम सब की साझी धरोहर है। शहरीकरण के चलते जंगल काटे जा रहे हैं इसे प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है ऐसे में पौधे लगाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है इस कार्यक्रम में अक्षिता गुप्ता, डिंपल शेखावत, मीरा, चंचल एवं नीतू मैडम उपस्थित रही।
रिपोर्ट: जितेंद्र मीना