put up bird feeders for the birds: स्वदेशी जागरण मंच ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

IMG 20250516 WA00291 put up bird feeders for the birds
 

Put Up Bird Feeders For The Birds: स्वदेशी जागरण मंच ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आज पुरानी अनाज मंडी के पार्क में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। यह पहल मंच द्वारा पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकार के तहत की गई।

इस अवसर पर मंच के जिला संयोजक महेश गुप्ता (सर्वेयर) ने बताया कि सभी सदस्यों ने परिंडे लगाकर उनमें नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि हर सदस्य को किसी न किसी परिंडे की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी की कमी न हो।

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा समय-समय पर समाजहित में विभिन्न कार्य किए जाते हैं, जिनमें पक्षियों के लिए परिंडे लगाना, स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना, युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और राष्ट्रहित में गतिविधियाँ शामिल हैं।

कार्यक्रम में जयपुर प्रांत के पूर्णकालिक कार्यकर्ता श्री ब्रह्मदत्त जी, महेश गुप्ता, गोपाल बैराड़ा, चार्टेड अकाउंटेंट विनय गुप्ता, अनिल कुमार जैन, कल्याण प्रसाद सेन, सुनील गर्ग, भगवान सहाय गुप्ता (कंपाउंडर), केशव गुप्ता (पारले), नमो मीणा, ऋषि गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मदन मोहन गुप्ता, आनंद शर्मा, रवि, मुकेश समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

इस प्रकार स्वदेशी जागरण मंच की यह पहल न केवल पक्षियों की सेवा के लिए है, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269