Preparations For Mock Drill: मुख्य सचिव ने मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की, सभी विभागों को दिए दिशा-निर्देश
जयपुर, 6 मई: राज्य में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से बुधवार, 7 मई को प्रस्तावित मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट की व्यापक तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सभी संचार माध्यमों और सायरनों की कार्यशीलता सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी संचार बना रहे।
बैठक में गृह एवं आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, पीएचईडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, स्वायत्त शासन, चिकित्सा शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। इसके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्टेलिजेंस महानिदेशक, गृह रक्षा महानिदेशक, विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशक, रेलवे, एयरफोर्स, बीएसएनएल, एनडीआरएफ, एनसीसी, और एयरपोर्ट प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों ने आपसी समन्वय से मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। मॉक ड्रिल के माध्यम से राज्य की आपदा प्रतिक्रिया क्षमता को परखने और उसे और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है