News Update: ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ ने पूरे दल बल के साथ भरा नामांकन

IMG 20241011 WA0017 News Update
google.com, pub-1662099916142516, DIRECT, f08c47fec0942fa0

News Update: ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ ने पूरे दल बल के साथ भरा नामांकन

भारतीय रेल में ट्रेड यूनियन मान्यता के लिए दिनांक 04,05,06 दिसबंर 2024 को होने वाले चुनाव हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ ने पूरे दल बल दमखम के साथ जवाहर सर्किल मुख्यालय पहुँच कर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह को नामांकन प्रस्तुत किया. इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जोनल महामंत्री विनोद मेहता ने बताया कि रेलों में ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव रेल मजदूरों की दिशा और दशा तय करने वाला है। इस चुनाव में भारतीय रेलकर्मी मिल कर अपने हितों का रख वाला रक्षक ,हितों के लिए लड़ने वाले का चयन करेंगे इसलिए इस संघर्ष की लड़ाई में हम मजबूती से उतर चुके है क्योंकि हमारा संगठन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेंस लगातार वर्ष 1953 से श्रमिको की वाजिब मांग के लिए लड़ता रहा है और हर लड़ाई में हमने श्रमिक हितों में विजय प्राप्त की है। श्रमिक संघों के लिए हम लगातार संघर्षशील बने हुए है इसलिए रेल कर्मियों से इस मान्यता चुनाव में भरपूर समर्थन की उम्मीद है। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष एस आई जैकब ने नामांकन भरवाने आये रेल साथीयो को संबोधित करते हुए बोला कि यह चुनाव रेल कर्मियों के भविष्य को तय करेगा । यूपीआरएमएस यूपीएस में ओपीएस के सभी प्रावधान सम्मलित करने के लिए संघर्षरत है जब तक यह मांग पूरी नही होगी यह ओपीएस की हमारी लड़ाई जारी रहेगी। रेल कर्मियों को सावधान करते हुए बोला कि इस चुनाव में बहुत से ऐसे लोग भी आएंगे जिसका काम सिर्फ भृमित करना है झूठ फैलाना है। रेल कर्मचारियो को बहुत सोच समझ कर अपने हितों की रक्षा करने वाले को चुन कर बहुमत प्रदान करना है। जयपुर मंडल के अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बोला कि हम लगातार रेल कर्मियों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रख कर उनका समाधान करवाते हैं उसी के बलबूते पर रेलकर्मियों की प्रथम पसंद हम बने हुए है और इस मान्यता चुनाव में हमारी बड़ी जीत होने वाली है।

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मान्यता चुनाव नामांकन हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय में जोनल अध्यक्ष एस आई जैकब जोनल महामंत्री विनोद मेहता संघ के पदाधिकारी सौरभ दीक्षित महेश शर्मा भरतलाल मीना जुबेर खान अजय शर्मा एन जे सिंह दुडाराम गुर्जर दीपक वर्मा दिनेश चौधरी कानाराम पटेल राजेश शर्मा याकत अली अनवर हुसैन सुनील यादव प्रमोद दांगी वीरेंद्र सिंह कविया बिमलेश शर्मा प्रदीप सिंह जादौन विजेंद्र विक्रम सिंह ओमप्रकाश जगेठिया प्रह्लाद धाकड़ अर्जुनराम चौधरी प्रभु सिंह रावत इफ्तिकार शेख सुशील शर्मा ओमप्रकाश यादव विनय कुमार राकेश चितोड़िया दीपक उपाध्याय मुकेश कुमार प्रवीण सिंह चौहान गुलाब चंद राजेश गुर्जर पवन सैन राजेश मीना राजेश जांगिड़ रमेश सैनी पृथ्वी सिंह यादव निकेद्र सिंह शेखावत मीठालाल मीना अनुराग मीना शौकत अली रविन्द्र सिंह सुनील शर्मा इश्फाक अली शैलेन्द्र तिवाड़ी मन्जूर अहमद सुधीर उपाध्याय पप्पू लाल मीणा देवेंद्र सिंह चौहान अर्जुन लाल कुमावत सुनील चौधरी सोहन लाल मीणा तेजराम मुकेश कुमार मोहम्मद फिरोज़ महेश शर्मा आदित्य दीक्षित नीलम जाटव सुमन चौधरी बिमला चौधरी श्रवण मीना बी के गौड़ बबलू केसी मनीष शर्मा सहित सेकड़ो की संख्या मे रेल कर्मी मौजूद रहे।

default News Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269