Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए राजस्थान थांग-ता टीम बिहार रवाना
राजस्थान थांग-ता संघ की छह सदस्यीय टीम “खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025” में भाग लेने के लिए बिहार के गया जिले के लिए रवाना हो गई है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 12 से 14 मई तक आयोजित की जाएगी।
राजस्थान थांग-ता संघ की प्रदेश सचिव कोमल कंवर ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन 30वीं राष्ट्रीय जूनियर थांग-ता चैंपियनशिप 2024 में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
चयनित खिलाड़ी और उनकी जानकारी:
क्रमांक नाम लिंग इवेंट वजन वर्ग जिला
1 भावेश ऐसवाल पुरुष फुनाबा अमा -60 किग्रा अलवर
2 राहुल यादव पुरुष फुनाबा अनिशुबा -56 किग्रा अलवर
3 लक्की सिंह पुरुष फुनाबा अनिशुबा -60 किग्रा जयपुर
4 कविता महिला फुनाबा अनिशुबा -52 किग्रा चुरु
5 निहारिका चौधरी महिला फुनामा अमा -52 किग्रा अजमेर
6 अंकिता रावत महिला फुनामा अनिशुबा -56 किग्रा अजमेर
टीम कोच:
बॉयज टीम: उम्मेद सिंह शेखावत (झुंझुनू), बृजराज सिंह शेखावत (जयपुर)
गर्ल्स टीम: वसुंधरा राठौड़ (जयपुर), अर्पिता रावत (अजमेर)
राजस्थान थांग-ता संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों — डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत, सूर्यकांत राजपूत, अजय सिंह, राकेश सैनी, मुकेश योगी, ओमप्रकाश जी, विजितपाल, टीकाराम यादव और गिरिराज सैनी — ने टीम को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संघ की कामना: “टीम शानदार प्रदर्शन करे और मेडल जीतकर राजस्थान और थांग-ता संघ का नाम रोशन करे।”