Karauli News: जिला प्रभारी मंत्री ने शेखपुरा में अंत्योदय संबल शिविर का किया निरीक्षण, आमजन से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
करौली, 30 जून: राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत करौली जिले की तहसील टोड़ाभीम की ग्राम पंचायत शेखपुरा में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का निरीक्षण पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग के राज्यमंत्री एवं करौली जिला प्रभारी मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री बेढम ने विभिन्न विभागों के काउंटरों पर जाकर सेवाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
श्री बेढम ने स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया और ग्रामीणों को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार आमजन की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और हर वर्ग तक लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।”
उन्होंने वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण करने और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि इससे पर्यावरण और जल संरक्षण को बल मिलेगा।
श्री बेढम ने ग्रामीणों से जागरूक रहकर सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील की और बताया कि यह संबल पखवाड़ा 24 जून से शुरू होकर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है, जिससे हजारों ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं।