Karauli: रौंसी पंचायत मुख्यालय पर समाधान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

1751469818125 Karauli

Karauli: रौंसी पंचायत मुख्यालय पर समाधान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

करौली जिले के नादौती उपखंड की ग्राम पंचायत रौंसी मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रशिक्षु तहसीलदार विनीता मीणा ने मौके पर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को निर्देश देकर त्वरित समाधान करवाया।

शिविर के दौरान तहसीलदार विनीता मीणा द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में अंजीर, अमरूद, जामुन और करंज के पौधे लगाए गए। उन्होंने पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की स्थिति का निरीक्षण किया और उनकी जीवित स्थिति देखकर वृक्षारोपण प्रभारी और विद्यालय प्राचार्य की सराहना की।

इस अवसर पर प्रशासक सीताराम मीणा, प्राचार्य हेमराज मीणा, सहायक विकास अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, छात्रावास अधीक्षक उदयभान सिंह गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी छुट्टन लाल मीणा, गिरदावर धनेश कुमार मीणा, पटवारी गुमान सिंह जाटव, डॉक्टर राकेश कुमार मीणा, एएनएम राजकुमारी मीणा, एसटीएस राजीव कुमार गुप्ता, उप प्राचार्य लखनलाल मीणा, सीएचओ चंद्रशेखर गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान झूलते बिजली तारों की शिकायत पर तहसीलदार ने बिजली विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुए समय पर समाधान के निर्देश दिए। वहीं, सिवायचक चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व विभाग एवं पंचायत कर्मचारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत टी.बी. मरीजों को पोषण किट वितरित की गई और उपस्थित लोगों को टी.बी. मुक्त भारत की शपथ दिलवाई गई।

रिपोर्ट: कुंजीलाल मीणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269