Jaipur Rajasthan Today News: जयपुर में मित्तल परिवार की अनूठी पहल

IMG 20241207 WA0026 jaipur rajasthan today news

Jaipur Rajasthan Today News: जयपुर में मित्तल परिवार की अनूठी पहल

आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 को श्री गजानंद जी ने अपने पुत्र के विवाहोत्सव में अपनी छह पीढ़ी के सभी संबंधियों को आमंत्रित किया और सभी जन सपरिवार पधारे। सभी मुखिया जनों को उन्होंने अपने कुटुंब की छह पीढ़ी की जानकारी का एक छायाचित्र (तश्वीर), सभी परिवारों के मुखिया को भेंट की।

6 पीढ़ी के लोग एक साथ एक दूजे से मिलकर अति उत्साहित, आनंदित एवम भावुक से दिखे।

इस अवसर पर कुटुंब प्रबोधन गतिविधि जयपुर प्रांत के टोली सदस्य श्री संजीव जी भार्गव जी का उद्बोधन रहा उन्होंने कुटुंब में दैनिक या साप्ताहिक मंगल संवाद करने के लाभ बतलाये। एवम स्वदेशी भूषा-भाषा-भोजन-भवन भ्रमण-भजन और भाव का वर्तमान पीढ़ी और संतति पर पड़ने वाले संस्कारों के प्रभाव बड़े ही हृदयस्पर्शी शब्दों में बतलाये।

श्री गजानन्द जी ने कुटुम्ब में आपसी मेलजोल बढ़ाने हेतु सप्ताह में एक बार नगर या शहर में रह रहे सभी सदस्यों को एक साथ भोजन करने और मंगल संवाद करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम का शुभ आरम्भ श्री रामजी लाल जी ने कुटुम्ब के गीत से किया।

इस अवसर पर श्री अनीश जी निगम, सह भाग संयोजक जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।

श्री सत्य नारायण जी नगर संयोजक जी ने कार्यक्रम की योजना रचना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269