Jaipur News: हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन
राजस्थान की एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 5 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। मीडिया, लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और यदि इस स्तंभ की नींव मजबूत नहीं होगी तो हमारा लोकतंत्र भी सशक्त नहीं हो पाएगा। दुर्भाग्यवश, विश्वविद्यालय में मौजूदा कई समस्याओं और कमियों के चलते विद्यार्थियों का इस संस्थान से मोहभंग होता जा रहा है। यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो हम बाध्य होकर छात्र हितों के लिए आंदोलन करने को विवश होंगे।
विद्यार्थियों की 7 सूत्रीय मांगें इस प्रकार हैं:
1. अत्यधिक प्रवेश शुल्क:
बेहतर सुविधाओं (स्टूडियो, अन्य सुविधाओं) के नाम पर विद्यार्थियों से अधिक प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है, लेकिन सुविधाएं न्यूनतम स्तर की हैं। यदि सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं, तो प्रवेश शुल्क इतना अधिक क्यों है?
2. स्टूडियो की अनुपलब्धता:
स्टूडियो के लिए उपकरण खरीदने के बावजूद, स्टूडियो को विद्यार्थियों के लिए बंद क्यों रखा गया है? विद्यार्थियों को स्टूडियो की पूरी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।
3. परिवहन सुविधा और पहचान पत्र का अभाव:
दूरस्थ स्थानों से आने वाले विद्यार्थियों को परिवहन पर भारी खर्च करना पड़ता है। इसके बावजूद, उन्हें पहचान पत्र (ID कार्ड) अब तक क्यों नहीं दिए गए हैं?
4. नए भवन में स्थानांतरण:
वर्तमान में विश्वविद्यालय केवल 10-12 कमरों में संचालित हो रहा है। नया भवन तैयार होने के बावजूद, विश्वविद्यालय का स्थानांतरण अब तक क्यों नहीं किया गया है?
5. नियमित शिक्षकों की नियुक्ति:
अतिथि शिक्षकों से पढ़ाई कराई जा रही है। नियमित शिक्षकों की नियुक्ति में इतनी देरी क्यों हो रही है?
6. परीक्षाओं की अनियमितता:
सेमेस्टर परीक्षाएं समय पर आयोजित क्यों नहीं कराई जा रही हैं?
7. इंटर्नशिप का अभाव:
विद्यार्थियों को व्यावसायिक अनुभव देने के लिए इंटर्नशिप की कोई सुविधा उपलब्ध क्यों नहीं कराई जा रही है?
इन सात सूत्रीय मांगों को प्राथमिकता से संज्ञान में लेकर समाधान सुनिश्चित करें। यदि 15 दिवस के भीतर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद एवं समस्त छात्र शक्ति भूख हड़ताल और धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।