Jaipur पुलिस मुख्यालय की CID CB की सूचना पर उदयपुर जिले में बड़ी कार्रवाई
google.com, pub-1662099916142516, DIRECT, f08c47fec0942fa0Jaipur पुलिस मुख्यालय की CID CB की सूचना पर उदयपुर जिले में बड़ी कार्रवाई
सवीना थाना क्षेत्र में हाथी दांत बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवती सहित 5 तस्करों को किया गिरफ्तार, तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले से उदयपुर में हाथी दांत का सौदा करने आए थे तस्कर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.50 करोड रुपए आंकी गई हाथी दांत की कीमत, सीआरपीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल मीणा है गैंग का सरगना, पुलिस ने राहुल मीणा, अमृत सिंह गुर्जर, अर्जुन सिंह मीणा, संजय सिंह मीणा और रीटा शाह को किया गिरफ्तार, जुलाई माह में ही पूरी हुई है सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर राहुल मीणा की ट्रेनिंग, अगस्त में छुट्टी लेकर घर आने के लिए निकला आरोपी तो जंगल से खुद ही काट लाया हाथी के दांत, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के सुपरविजन में हुई कार्रवाई, पुलिस कर रही गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ