Dimple Meena Hatyakand Case: डिंपल मीना हत्याकांड संघर्ष समिति
डिंपल मीना हत्याकांड संघर्ष समिति के सचिव नाहर सिंह मीना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि मीन मंदिर, डिबस्या रोड, गंगापुर सिटी पर 11 अगस्त को बुलाई गयी विशाल मीणा महापंचायत को मौसम खराब होने के कारण स्थगित कर दिया गया है।
मौसम खराब होने के कारण 10 अगस्त को संघर्ष समिति द्वारा टेलीफोनिक कॉंफ्रेंस के जरिये तथा व्यक्तिगत चर्चा करके सक्रिय पंच पटेलों और संघर्ष समिति के कार्यकर्ता एवं सदस्यों द्वारा विचार विमर्श करके सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि लगातार मौसम खराब रहने के कारण और महापंचायत स्थल पर पानी का भराव होने के कारण तथा आगे भी मौसम की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि 11 अगस्त को बुलाई गयी महापंचायत स्थगित की जा रही है। सभी से आह्वान किया गया है कि 11 अगस्त को अपने घरों पर रहें, सुरक्षित रहें।
प्रेसनोट में यह भी बताया गया है कि 22 अगस्त को टेलीफोनिक कॉंफ्रेंस के जरिये संघर्ष समिति के सभी कार्यकर्ताओं, सदस्यों और पंच पटेलों से चर्चा करके महापंचायत आयोजन की तारीख के बारे में निर्णय लिया जायेगा।
आज की टेलीफोनिक कॉंफ्रेंस में टोडाभीम विधायक घनश्याम महर, संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा, कोषाध्यक्ष राजेश मीणा सरपंच नांगल सुल्तानपुर, उपसंयोजक एवं पूर्व सरपंच पृथ्वीराज मीना बगलाई, सह संयोजक एवं सेनि एक्सईएन खिलारी राम मीना सोप, सचिव एवं पूर्व सरपंच नाहरसिंह मीना नांद के अलावा हीरालाल मीना नंगला मीना, अंगद लाल मीना दलीलपुर, भरतलाल मीना सरपंच जौल, अमृत लाल मीना दादनपुर, बद्री पटेल राजौली, हरिसिंह मीना बोराज भरतपुर, किशन सिंह मीना धोलपुर, हरिसिंह मीना करणपुर सपोटरा, शिवहरी मीना पार्षद गंगापुर सिटी, श्रीमोहन मीना पीतुपुरा, डॉ. मुकेश मीना डाबिर, अमेरेश मीना सलेमपुर, बिमलेश मीना खिरखिड़ा, लखन आदिवासी खिरखिड़ा, उत्तम मीना पत्रकार खिरखिड़ा शामिल रहे।