Deputy CM Diya Kumari news: राज्य में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी गंभीर

IMG 20241214 WA0015 Deputy CM Diya Kumari news
google.com, pub-1662099916142516, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Deputy CM Diya Kumari news: राज्य में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी गंभीर

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नाथद्वारा में किया सड़कों का औचक निरीक्षण

लापरवाही पर जेईएन और एईएन को एपीओ करने, एक्सईएन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश

निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं : उपमुख्यमंत्री 

राजसमंद 14 दिसंबर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी राज्य में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर गंभीर हैं और निरंतर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि निर्माण कार्यों में लापरवाही न हो। उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को नाथद्वारा पहुंची थी और शनिवार को उदयपुर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में भाग लेने से पूर्व उन्होंने सड़कों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम रक्षा पारीक, पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता मगनीराम रैगर आदि मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री नाथद्वारा उपखंड क्षेत्र के गुंजोल-कुंचोली मार्ग पहुंची। यहां उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने और काम गुणवत्ता से नहीं होने पर कड़क नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक शर्मा को उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि संवेदक पर कार्रवाई अमल में लाई जाए, जरूरी हो तो ब्लैकलिस्ट करें। 

उपमुख्यमंत्री ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचौली के सामने मौक़े पर ही उदयपुर एक्सईएन क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय की क्वालिटी चेकिंग मशीन मंगवाई और सड़क की गुणवत्ता जांची। 

सड़क निर्माण में ख़ामियाँ मिलने के कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता जितेश व्यास और सहायक अभियंता नमित मिश्रा को एपीओ करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिशासी अभियन्ता भानुप्रकाश माथुर को 17 सीसी के नोटिस देने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सड़कों और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर पूरी गंभीर है, निर्माण कार्यों में लापरवाही किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। यह अधिकारियों का दायित्व है कि निर्माण कार्यों का निरंतर घंटा से निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी कम गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो। निरीक्षण के दौरान का स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे जिन्होंने निर्माण कार्यों के संबंध में समस्याएं उपमुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की।

श्रीनाथजी के ग्वाल दर्शन कर लिया आशीर्वाद

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निरीक्षण से पहले नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में सुबह 9:15 बजे ग्वाल झांकी के दर्शन किए। इसके पश्चात उनका गोस्वामी विशाल नाथद्वारा (विशाल बावा) ने समाधान पद्धति से स्वागत किया। स्वागत पश्चात विभिन्न विषयों पर उपमुख्यमंत्री और बावा के मध्य चर्चा हुई। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे.

default Deputy CM Diya Kumari news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269