Dausa Bandikui: बडियाल कलाँ को पंचायत समिति बनाने की मांग पर आंदोलन तेज, 23वें दिन सरकार को अल्टीमेटम
बांदीकुई | दौसा: बडियाल कलाँ को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर चल रहा जनआंदोलन लगातार 23वें दिन भी पूरी मजबूती के साथ जारी रहा। बडियाल कलाँ को पंचायत समिति बनाओ संघर्ष समिति ने आज सरकार को 23 तारीख तक का स्पष्ट अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन को और संगठित करने का निर्णय लिया।
धरना स्थल पर संघर्ष समिति द्वारा प्रत्येक गांव व ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटियां गठित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे प्रबुद्ध जनों, युवाओं एवं महिला शक्ति ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से समर्थन दिया।
महिला शक्ति का सशक्त संदेश
धरना स्थल पर मातृशक्ति की भारी उपस्थिति देखने को मिली। महिलाओं ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने 23 तारीख तक मांगें नहीं मानीं, तो महिला शक्ति युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाएगी। संघर्ष समिति के निर्देश पर एक्सप्रेस हाईवे होते हुए जयपुर एवं विधानसभा घेराव की रणनीति पर भी सहमति बनी।
खेड़ी पंचायत के 41 लोग क्रमिक अनशन पर
आज ग्राम पंचायत खेड़ी से 41 लोग क्रमिक अनशन पर बैठे, जिनमें 11 महिलाएं शामिल रहीं। खेड़ी से पहुंचे पंच-पटेलों ने कहा कि सरकार यदि शांति पूर्वक मांगें पूरी नहीं करती है, तो उन्हें मजबूरन आंदोलन को और व्यापक रूप देना पड़ेगा।
कलाकारों के गीतों से आंदोलन को मिला बल
धरना स्थल पर कलाकारों ने गीतों के माध्यम से सर्व समाज को एकजुट होकर संघर्ष को मजबूती देने का संदेश दिया, जिससे आंदोलन में नया उत्साह देखने को मिला।
नेतृत्व के तीखे बयान
संघर्ष समिति अध्यक्ष सियाराम रलावता ने कहा कि 23 ग्राम पंचायतों की जनता का धैर्य अब जवाब देने लगा है और सरकार को जल्द निर्णय लेना होगा। वहीं सैनी समाज तहसील अध्यक्ष ताराचंद सैनी ने कहा, “23 तारीख तक का समय सरकार का है, उसके बाद समय जनता का होगा।”
क्रांतिकारी समय सिंह बासड़ा ने कहा कि यदि शांति पूर्वक मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को मजबूरन कठोर रूप देना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। गांव-गांव में चुनाव बहिष्कार और जनजागरण की रणनीति पर कार्य शुरू कर दिया गया है।
जनसमर्थन और व्यवस्थाएं
धरना स्थल पर भामाशाहों द्वारा आर्थिक सहयोग और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। गांव-गांव से बुजुर्ग, युवा, महिलाएं लगातार पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं।
सोशल मीडिया प्रभारी पवन भजाक ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलन की आवाज लगातार मजबूत की जा रही है और जनसमर्थन तेजी से बढ़ रहा है।
गणमान्य लोग रहे उपस्थित
धरना स्थल पर कांग्रेस प्रदेश सचिव चतर सिंह बासड़ा, बडियाल कलाँ सरपंच छुठ्ठन लाल सैनी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
