Crime News Update: 6 वर्षीय मासूम लोकेश की हत्या का सनसनीखेज खुलासा – सगा चाचा ही निकला हत्यारा
मुंडावर (खैरथल-तिजारा)। तिजारा जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के सराय कलां गांव में हुई 6 वर्षीय मासूम लोकेश की नृशंस हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस दिल दहला देने वाली वारदात में बच्चे का सगा चाचा ही निकला हत्यारा।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी भार्गव (RPS) के सुपरविजन में गठित पुलिस टीम ने मामले की बारीकी से जांच की। हत्यारे की पहचान मनोज के रूप में हुई है, जो कि मृतक लोकेश का सगा चाचा है।
पत्नी से विवाद बना मासूम की हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मनोज का अपनी पत्नी से आपसी विवाद चल रहा था, जिस कारण उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। पत्नी को वापस लाने का दबाव बनाने के लिए आरोपी ने खौफनाक रास्ता अपनाया और अपनी साली यानी लोकेश की मां को मानसिक रूप से तोड़ने के इरादे से इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
लाश को छिपाया सुनसान मकान में हत्या के बाद आरोपी मनोज ने मासूम लोकेश के शव को गांव के ही एक सुनसान मकान में चारे के कमरे में छिपा दिया। पुलिस को इस घटना की सूचना 19 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे प्राप्त हुई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसी रात 8 बजे बच्चे का शव बरामद कर लिया।
तकनीकी साक्ष्यों और CCTV से मिला सुराग
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी उपकरण, CCTV फुटेज, मुखबिरों की सूचना और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर 21 जुलाई को आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
SP बोले – अपराधी को मिलेगी सख्त सजा
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और इस जघन्य कृत्य के लिए उसे कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी।
रिपोर्ट: देवराज मीणा
146