Crime News: बहरोड़-सोडावास में सक्रिय हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार, लाखों की ठगी का खुलासा
बहरोड़, 11 जुलाई 2025: राजस्थान पुलिस ने एक बड़े हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गठित टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी निगरानी, मुखबिरों की सूचना और लगातार प्रयासों के आधार पर इस गिरोह को दबोच लिया।
9 जुलाई को पुलिस को विशेष सूचना मिली कि हनीट्रैप गैंग के सदस्य पीड़ित से बकाया रकम वसूलने के लिए बहरोड़ से सोडावास की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही सोडावास पुलिस चौकी के सामने आरोपियों की स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता से उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में दिनेश गुर्जर, सुनील उर्फ धोलिया, सन्नी और प्रियंका शामिल हैं।
गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। गिरोह के मास्टरमाइंड दिनेश गुर्जर, भूपेंद्र उर्फ हुड्डा और प्रदीप मिस्त्री अपने संपर्कों से प्रतिष्ठित दुकानदारों और कारोबारियों के मोबाइल नंबर हासिल करते थे। ये नंबर आरोपी दिनेश यादव को दिए जाते, जो उन्हें प्रियंका नामक महिला को सौंपता। प्रियंका संबंधित व्यक्ति से कॉल और चैटिंग शुरू करती और मिलने का दबाव बनाती।
फिर गिरोह के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से प्रियंका की पीड़ित से मुलाकात करवाते, जहां वह जानबूझकर शारीरिक संबंध बनाती या बनाने का प्रयास करती। इसके बाद गैंग पीड़ित को बलात्कार के झूठे मुकदमे या लाखों रुपये की वसूली की धमकी देता। अब तक यह गिरोह बहरोड़, बड़ोद, नीमराना और नारनौल जैसे क्षेत्रों के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना चुका है।
कई पीड़ित समाज में बदनामी के डर से शिकायत दर्ज नहीं करवाते। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाईल और कार भी जब्त की है। मुख्य आरोपी दिनेश गुर्जर पर पहले से धोखाधड़ी, डकैती, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस की जांच जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।