corruption News: भजनलाल सरकार के राज में निजी विद्यालय की दादागिरी – आरटीई के अन्तर्गत अध्ययनरत बालक से मांगा जा रहा है शिक्षण शुल्क
▪️ जानकारी लेने गए पत्रकार व अभिभावक से विद्यालय प्रबंधक ने की बदतमीजी
जयपुर/राजकुमार गुप्ता: जयपुर के सुमेल रोड़ पर स्थित बीटल्स इंटरनेशनल स्कूल में आरटीई के अन्तर्गत अध्ययनरत बालक से शिक्षण शुल्क मांगने का मामला सामने आया। सूचना पर जानकारी लेने पहुंचे अभिभावक व वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार गुप्ता के साथ विद्यालय प्रबंधक ने बातचीत करने से इंकार कर दिया। वहीं अभिभावक को शिक्षण शुल्क नहीं जमा कराने पर विद्यालय में बच्चे भेजने से मना कर दी।
शिकायतकर्ता आगरा रोड़ निवासी मनीष गुप्ता ने बताया कि उसके पुत्र का सत्र 2023-24 में आरटीई के अन्तर्गत नर्सरी कक्षा में प्रवेश हुआ। प्रवेश के समय भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा दुर्व्यवहार किया गया था। अब सत्र समाप्ति पर फोन करके शिक्षण शुल्क मांग जा रहा है। अन्यथा टीसी काटने की धमकी दी जा रही है। शनिवार को विद्यालय प्रबंधन से बात करने गये तो विद्यालय के प्रबंधक ने बातचीत करने से मना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा फीस का पुनर्भरण नहीं किया जा रहा है। आपको पैसे देने पड़ेंगे अन्यथा आपके बच्चे की टीसी काट दी जाएगी। जब वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार गुप्ता ने इस संदर्भ में विद्यालय प्रबंधक से जानकारी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना करते हुए बदतमीजी करते हुए धमकी दी कि फीस तो देनी पड़ेगी कर लो जो कवरेज करनी है। हमारा कोई भी अधिकारी कुछ भी नहीं बिगाड़ा सकता है। अभिभावक ने जिला शिक्षा अधिकारी व शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर विद्यालय प्रबंधक पर कार्रवाई करने तथा न्याय दिलाने की मांग की है।