Congress Rajasthan: अलवर में कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’, डोटासरा बोले – देश संविधान नहीं, तानाशाही से चल रहा है
जयपुर, 19 जुलाई: अलवर जिले में कांग्रेस पार्टी ने विशाल “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन किया, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, एआईसीसी महासचिव जितेन्द्र सिंह, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई दिग्गज नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।
डोटासरा ने कहा कि “भाजपा सरकार संविधान को कमजोर कर रही है और एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी नेताओं को दबाने में कर रही है।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “विदेशी यात्राओं और प्रचार में व्यस्त मोदी सरकार को गरीबों, किसानों और युवाओं की कोई चिंता नहीं है।”
रंधावा ने कहा कि “भाजपा को आजादी के संघर्ष का कोई ज्ञान नहीं है। कांग्रेस ने संविधान के लिए बलिदान दिए हैं, जबकि भाजपा इतिहास से माफी मांगती रही है।” उन्होंने चेताया कि “400 सीट लाकर संविधान बदलने की मंशा अब उजागर हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस इसे सफल नहीं होने देगी।”
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरिस्का मामले पर हमला करते हुए कहा कि “500 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार केवल एक सीमा बदलाव को लेकर हुआ है। टाइगर हैबिटेट क्षेत्र को माफियाओं के दबाव में बदला जा रहा है। भाजपा खनन माफिया के साथ मिलकर पर्यावरण और किसानों के हक को कुचल रही है।”
जितेन्द्र सिंह ने अलवर के ऐतिहासिक योगदान की याद दिलाई और कहा कि “आज वोटर लिस्ट से नाम काटने जैसे षड्यंत्र संविधान पर सबसे बड़ा हमला हैं।” उन्होंने दावा किया कि “भाजपा जनता का वोट चुराकर सत्ता में रहना चाहती है।”
नेताओं ने आरोप लगाया कि राजस्थान में पंचायत चुनाव, निकाय चुनाव टाले जा रहे हैं ताकि पहले वोटरों के नाम हटाए जाएं और बाद में चुनाव हो।
मुख्य मुद्दे जो रैली में उठाए गए:
विपक्षी नेताओं पर एजेंसियों का दुरुपयोग
संविधान और आरक्षण को खत्म करने की साजिश
सरिस्का टाइगर रिजर्व की सीमा में बदलाव और कथित 500 करोड़ का घोटाला
सरकारी स्कूलों की दुर्दशा और नामांकन में गिरावट
पंचायत और निकाय चुनाव न करवाकर लोकतंत्र की अवहेलना
बेरोजगारी, महंगाई और किसान संकट पर भाजपा की चुप्पी
नेताओं ने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस के साथ खड़े होकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करे .