Congress news rajasthan: गोविन्द सिंह डोटासरा सहित छ: विधायकों का विधानसभा से निलम्बन करने के विरोध में कांग्रेस के द्वारा भाजपा सरकार के विरूद्ध विरोध-प्रदर्शन
जयपुर, 22 फरवरी। गत् दिवस राजस्थान विधानसभा में भाजपा सरकार के मंत्री श्री अविनाश गहलोत द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गॉंधी का नाम लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में तथा मंत्री के आचरण का विरोध कर रहे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा सहित छ: विधायकों का विधानसभा से निलम्बन करने के विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा भाजपा सरकार के विरूद्ध विरोध-प्रदर्शन किये गये।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि गत् दिवस विधानसभा में भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गॉंधी के संदर्भ में अमयार्दित टिप्पणी की जिसका विरोध करने पर मंत्री के विरूद्ध कार्यवाही करने की बजाए मंत्री से माफी नामे की मांग कर रहे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा सहित छ: विधायकों को निलम्बित किया गया जिस पर कांग्रेस के विधायकगण विधानसभा में पूरी रात लगातार धरने पर बैठे रहे, इस घटनाक्रम के विरोध में भाजपा सरकार के मंत्री से माफी की मांग करने तथा कांग्रेस विधायकों का निलम्बन समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा भाजपा सरकार के विरूद्ध विरोध-प्रदर्शन आयोजित किये गये जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता शामिल रहे।