CollegeControversy: एबीवीपी ने प्राचार्य के कथित तानाशाही रवैये के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, भगवान बिरसा मुंडा व माँ भारती के चित्र हटाने का आरोप

IMG 20260103 170746 401 2 CollegeControversy

CollegeControversy: एबीवीपी ने प्राचार्य के कथित तानाशाही रवैये के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, भगवान बिरसा मुंडा व माँ भारती के चित्र हटाने का आरोप

गंगापुर, 03 जनवरी 2026: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शनिवार को एक कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने कॉलेज की डीन डॉ. सुमित्रा मीणा पर सामाजिक समरसता और राष्ट्रगौरव से जुड़े प्रतीकों के कथित अपमान का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ समय पूर्व सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रवाद के संदेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कॉलेज प्राचार्य डॉ. बी.एल. मैनावत को सामाजिक समरसता के संवाहक भगवान बिरसा मुंडा और माँ भारती सहित अन्य महापुरुषों के चित्र भेंट किए गए थे। इन चित्रों को प्राचार्य कक्ष में गरिमापूर्ण स्थान पर लगाया गया था।

एबीवीपी का आरोप है कि बाद में डीन डॉ. सुमित्रा मीणा द्वारा कथित रूप से इन चित्रों को हटवा दिया गया, जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। परिषद का कहना है कि महापुरुषों के चित्र हटाना करोड़ों लोगों की आस्था और सामाजिक समरसता की भावना को ठेस पहुंचाने वाला कदम है।

अभिषेक सोनवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन

घटना के विरोध में शनिवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गंगापुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व अभिषेक सोनवाल ने किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

एबीवीपी का पक्ष

मीडिया से बातचीत में अभिषेक सोनवाल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा और माँ भारती देशवासियों के लिए प्रेरणा के प्रतीक हैं। ऐसे में शैक्षणिक संस्थान में उनके चित्र हटाने की घटना निंदनीय है। परिषद ने इसे अनुचित प्रशासनिक रवैया बताते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

परिषद की प्रमुख मांगें

राष्ट्रगौरव और सामाजिक समरसता के प्रतीकों के कथित अपमान के मामले में संबंधित प्राचार्य/प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में किसी भी शैक्षणिक या सरकारी संस्थान में महापुरुषों के सम्मान से कोई समझौता न हो।

आंदोलन की चेतावनी

एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन राज्य स्तर पर व्यापक आंदोलन शुरू करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269