Bandikui News: “बड़ियाल कलाँ को पंचायत समिति बनाओ” संघर्ष 18वें दिन भी जारी
बड़ियाल कलाँ: बड़ियाल कलाँ को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर चल रहा धरना लगातार 18वें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति ने देर रात धरना स्थल पर भजन-संगीत का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
आज ग्राम पंचायत अनन्तवाड़ा के 21 लोग क्रमिक अनशन पर रहे। भजन मंडली ने सरकार को गीतों के माध्यम से एकजुटता और चेतावनी का संदेश दिया। मंच से सर्व समाज को एक होकर आंदोलन को मजबूत बनाने का आह्वान किया गया।
संघर्ष समिति ने दिया संदेश — “नहीं रुकेंगे, नहीं झुकेंगे”
संघर्ष समिति अध्यक्ष सियाराम रलावता ने कहा कि > “हम यह लड़ाई मजबूती के साथ लड़ेंगे, चाहे संघर्ष कितना ही लंबा क्यों न करना पड़े।”
सैनी समाज तहसील अध्यक्ष ताराचंद सैनी ने चेतावनी दी कि > “यदि प्रशासन ने मांगे नहीं मानी तो अनशन पर बैठने वालों की संख्या सैकड़ों में पहुँच सकती है।
क्रांतिकारी कार्यकर्ता समय सिंह बासड़ा ने बताया कि क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायतों में भारी आक्रोश है।
सोशल मीडिया प्रभारी पवन भजाक ने कहा कि जनता का लगातार मिल रहा सहयोग इस आंदोलन को और मजबूत कर रहा है।
गांव-गांव से मिल रहा समर्थन
गांव-गांव से पहुंच रहे बुजुर्ग, महिलाएं और युवा सभी एक ही मांग दोहरा रहे हैं—
> “या तो सरकार हमारी मांग पूरी करे, नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा।”
धरना स्थल पर ग्रामीणों द्वारा भोजन व्यवस्था लगातार जारी है। अनन्तवाड़ा पंचायत के पंच-पटेल भी अनशन पर बैठे। पूरे दिन धरना स्थल पर भारी भीड़ जमा रही और नारेबाजी से माहौल गूंजता रहा।
आज क्रमिक अनशन पर रहे लोग
संतोष कटारिया, सुनील कुमार मुकेरिया, रामकरण सैनी, तुलसीराम महावर, किशोरी लाल, लल्लूराम सैनी, घनश्याम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, लक्ष्मण सैनी रावली व अन्य साथी।
जो प्रमुख लोग उपस्थित रहे पीसीसी सचिव चतर सिंह बासड़ा, पुन्दरपाड़ा सरपंच रामस्वरूप मीणा, बड़ियाल कलाँ सरपंच छुठ्ठन लाल सैनी, सुरेंद्र मीणा मोटूका, महेंद्र सैनी बालाजी, अंकित डैंजर, विनोद मिस्त्री, विनोद सैनी, गुलाबचंद महावर, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष सीताराम भगत,
भंवर सिंह मैडी, मिठ्ठूराम गुरुजी, पूर्व सरपंच रमेश सैनी, प्रेमचंद सैनी (पररू), सुशील धांधोलाई, जयवीर चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
