Bandikui News: बडियाल कलां को पंचायत समिति बनाने की मांग तेज, धरने का 29वां दिन
बडियाल कलां को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन ने अब और गति पकड़ ली है। संघर्ष समिति के नेतृत्व में जारी धरना गुरुवार को 29वें दिन में प्रवेश कर गया। इस मौके पर संघर्ष समिति ने सभी 23 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, पंच-पटेलों, युवाओं और आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आगे की रणनीति पर अपने सुझाव देने का आह्वान किया है।
धरना स्थल पर प्रशासन द्वारा संघर्ष समिति को दिए गए नोटिस के विरोध में जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला। उपस्थित जनसमूह ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को दोहराया।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष सियाराम रलावता ने कहा कि कल सभी के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे, ताकि आंदोलन की आगे की रणनीति पर ठोस निर्णय लिया जा सके। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की।
आज ग्राम पंचायत नागल झामरवाड़ा के 21 लोग क्रमिक अनशन पर बैठे।
सैनी समाज तहसील अध्यक्ष ताराचंद सैनी ने कहा कि प्रशासन नोटिस देकर आंदोलन को डराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जितना दबाव बनाया जाएगा, आंदोलन उतना ही मजबूत और उग्र होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
संघर्ष समिति के सचिव गुलाब सिंह कुशवाह ने कहा कि समिति पूरी रणनीति के तहत काम कर रही है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं से मंच पर आने का आह्वान किया और कहा कि जो इस संघर्ष में साथ नहीं देगा, उसे आने वाले चुनावों में जनता जवाब देगी।
क्रांतिकारी समय सिंह बासड़ा ने कहा कि सरकार और प्रशासन के दबाव से आंदोलन कमजोर नहीं होगा। यदि शांतिपूर्वक मांगें नहीं मानी गईं तो कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।
सोशल मीडिया प्रभारी पवन भजाक ने कहा कि 29 दिन से धरना जारी है, लेकिन सरकार अब तक मांगों पर गंभीर नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो एक्सप्रेस हाईवे जाम और विधानसभा घेराव जैसे बड़े आंदोलन किए जाएंगे।
धरना स्थल पर महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रही। महिलाओं ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संघर्ष समिति को पूरा समर्थन देने की बात कही। भामाशाहों द्वारा आर्थिक सहयोग और भोजन की व्यवस्था लगातार की जा रही है, जिससे आंदोलन को जनसमर्थन मिल रहा है।
इस दौरान क्रमिक अनशन पर संतोष कटारिया, विजेन्द्र सिंह गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह, श्याम सिंह राजपूत, प्रहलाद सिंह, समय सिंह दुबी, रघुवीर सिंह सहित कई लोग बैठे। वहीं बड़ी संख्या में सरपंच, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी धरना स्थल पर मौजूद रहे।
संघर्ष समिति ने दो टूक कहा है—या तो सरकार जल्द बडियाल कलां को पंचायत समिति बनाने की मांग पूरी करे, नहीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
