Alwar Education News: शिक्षा पाओ–ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता रैणी में सफलतापूर्वक सम्पन्न

IMG 20251207 WA0041 Alwar Education News

Alwar Education News: शिक्षा पाओ–ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता रैणी में सफलतापूर्वक सम्पन्न

रैणी, 7 दिसंबर 2025 (रविवार): सोच बदलो गांव बदलो टीम द्वारा आयोजित “शिक्षा पाओ–ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता” आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रैणी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और ओएमआर शीट भरने का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से यह वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाती है।

383 में से 288 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा कक्षा 8 से 12 तक के कुल 383 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 288 परीक्षार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्वक आयोजित की गई। पारदर्शिता के लिए फ्लाइंग टीम तैनात परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित करने के लिए 4 सदस्यीय उड़नदस्ता (फ्लाइंग टीम) नियुक्त की गई, जिसमें उच्च अधिकारी शामिल रहे। परीक्षा संचालन के लिए— 1 केंद्राधीक्षक 2 सुपरवाइज़र 20 शिक्षक/विक्षक की नियुक्ति की गई। मुख्य अधिकारियों की भूमिका यह परीक्षा एसीबीईओ श्री रामस्वरूप मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। केंद्राधीक्षक श्री शिवचरण मीणा एवं श्रीमति सीमा मीणा (प्राचार्य) ने संपूर्ण व्यवस्था संभाली। सुपरवाइज़र एवं शिक्षक टीम में शामिल रहे— भगवान सहाय, जयलाल, हरिसिंह, बनवारी लाल, रत्ती राम, रणजीत धनौरा, मनीष, रमेश चन्द, राजेश कुमार, संजू, सुशीला, सरोज, तरुण शर्मा, लोकमान, अमर सिंह, चिरंजी लाल, लाखन सिंह, गोविन्द, जितेन्द्र, जयप्रकाश तथा अन्य शिक्षण कर्मी एवं एसबीजीबीटी कार्यकर्ता। सर्किल कोऑर्डिनेटर के नेतृत्व में सफल आयोजन पूरी परीक्षा व्यवस्था सर्किल कोऑर्डिनेटर श्री सुखराम मीणा खुर्द के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जानकारी एसबीजीबीटी कार्यकर्ता श्री सुखराम मीणा खुर्द द्वारा साझा की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269