जयपुर में कल से हॉस्पिटलों के समय में बदलाव होगा:एसएमएस समेत तमाम हॉस्पिटल पीएचसी-सीएचसी में ओपीडी का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा
राजस्थान जयपुर सर्दियां की शुरू होने के साथ ही रविवार से जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल समेत दूसरे छोटे-बड़े हॉस्पिटल, पीएचसी-सीएचसी की रूटिन प्रक्रिया में बदलाव होगा। इन हॉस्पिटल में ओपीडी की शुरुआत सुबह 8 के बजाए 9 बजे शुरू होगी। ये प्रक्रिया 31 मार्च तक रहेगी।
सर्दियों का सीजन शुरू होने के साथ ही हर बार की तरह इस बार भी ओपीडी का समय 1 अक्टूबर से बदलने का निर्णय किया है। आउटडोर में अब डॉक्टर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बैठेंगे। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) के साथ जयपुरिया, जेके लोन हॉस्पिटल, सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय, गणगौरी अस्पताल, कावंटिया हॉस्पिटल, जनाना हॉस्पिटल चांदपोल समेत शहर की तमाम पीएचसी-सीएचसी में यही समय रहेगा।
इन हॉस्पिटल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा और दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इसी तरह अगर किसी दिन राजकीय छुट्टी होती है तो उस दिन ओपीडी का समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा।