Student union elections: छात्र संघ चुनाव को लेकर जगदीश महाराज से लगाई अनूठी अर्जी
राजस्थान विश्वविद्यालय के NSUI छात्र नेता किशन बैरवा ने जगदीश महाराज से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की प्रार्थना की। सरकार ने 2022 के बाद चुनाव रोक दिए थे। उच्च शिक्षा विभाग के कैलेंडर में इसका उल्लेख है, पर अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि पिछले दो साला से यह मुद्दा कई छात्र संगठन उठाते आए हैं।
राजस्थान में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर सियासत में जमकर हलचल मची हुई। इस बीच राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों ने चुनाव करवाने के लिए अब जयपुर के गोनेर स्थित जगदीश महाराज जी की शरण ली। इसको लेकर NSUI छात्र नेता किशन बैरवा आज जगदीश महाराज के दर पर पहुंचे और उन्होंने अपना मत्था टेक कर मार्मिक अर्जी लगाई है। उन्होंने जगदीश महाराज जी से राजस्थान में जल्द ही छात्र संघ चुनाव करवाने की विनती मांगी। बता दें कि छात्र संघ चुनाव का मुद्दा राजस्थान में जमकर गहराया हुआ।
पिछले 2 सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं होने से लाखों युवा निराश हैं। इसको लेकर विधानसभा से सड़कों तक धरना प्रदर्शन किया जा चुका हैं। अब इसको लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय ने भगवान से यह अनोखी अर्जी लगाई है। उनका कहना है। चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों ने पुलिस की लाठियां भी खाई, हिरासत में गए, मुख्यमंत्री को खून से पत्र भी लिखा, लेकिन अब तक राज्य सरकार उनकी मांग नहीं सुन रही है। ऐसे में अब छात्रों को ठाकुर जी का ही आसरा है कि भगवान सरकार सद्बुद्धि दे ताकि छात्रसंघ चुनाव बहाल करें।