Congress Rajasthan News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर पीसीसी पदाधिकारियों की बैठक

IMG 20241216 WA0019 Congress Rajasthan News

Congress Rajasthan News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर पीसीसी पदाधिकारियों की बैठक

जयपुर, 16 दिसम्बर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर पीसीसी पदाधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल हुये। बैठक में उपस्थित सभी प्रदेश प्रभारी पदाधिकारियों से संवाद करते हुये प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रभार वाले क्षेत्रों की रिपोर्ट एवं संगठन का फीडबैक प्राप्त करने के साथ ही अगले एक माह का कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने हेतु चलाये जाने वाले अभियान पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में पूर्णतया विफल रही है तथा प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, कानून-व्यवस्था एवं रोजगार को लेकर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश में केवल घोषणायें कर विज्ञापन के माध्यम से प्रचार में लगी हुई है जबकि चुनाव में किये गये वादों से लेकर बजट घोषणायें तक धरातल पर नहीं उतर रही है। उन्होंने कहा कि 19 दिसम्बर, 2024 से एक माह तक प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी आमजनता के बीच जाकर भाजपा की प्रदेश सरकार की विफलताओं को उजागर करने के साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों पर प्रदेशवासियों से चर्चा करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय मुद्दों के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटियां एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां स्थानीय समस्यायें एवं मुद्दों को भी जनता के बीच उठायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिये 20 और 21 दिसम्बर, 2024 को सम्भाग मुख्यालयों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सम्भाग प्रभारी, जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष प्रेसवार्ता को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि 22 और 23 दिसम्बर को जिला मुख्यालयों पर तथा 24 और 25 दिसम्बर को ब्लॉक स्तर पर प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार की विफलतायें बताई जायेंगी। उन्होंने कहा कि दिनांक 27 दिसम्बर को कांग्रेस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सभी जिला कांग्रेस कमेटियां कार्यक्रम करेंगी तथा 28 दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेररिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों की जॉंच केन्द्र सरकार द्वारा संसद में चर्चा नहीं कराने के कारण उत्पन्न गतिरोध एवं मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध में दिनांक 18 दिसम्बर को जयपुर के शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी मिले उसे निष्ठापूर्वक निभाना चाहिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे संविधान रक्षक अभियान के तहत् बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, उनकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को प्रेषित की जाये तथा प्रभारी पदाधिकारी ब्लॉक एवं मण्डल स्तर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं बैठकों में शामिल रहें।

डोटासरा ने कहा कि दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 से जिलों में जाकर वे जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और इन बैठकों में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक में रायपुर अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के अनुसरण में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ पार्षद, विभाग एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।

बैठक को सम्बोधित करते हुये विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने कहा कि सभी जिला प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने प्रभार क्षेत्र के ज्वलंत स्थानीय मुद्दे एवं जनसमस्याओं को पीसीसी के माध्यम से भेजें ताकि ऐसे मुद्दे सदन में उठाकर आमजनता की समस्याओं का निराकरण करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय विकास को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं जिनका क्रियान्वयन नहीं हुआ है उन मुद्दों को को भी प्रमुखता के साथ जिलों में आयोजित होने वाले विरोध-प्रदर्शनों में उठाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार केवल घोषणायें करती है किन्तु विपक्ष द्वारा पूछे गये प्रश्र एवं उठाये गये मुद्दों का जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि संगठन में जो जिम्मेदारी मिली है उसको पूरी निष्ठा के साथ निभाकर अपने कत्र्तव्य की पालना करे और पार्टी की मजबूती हेतु सभी लोग एकजुटता के साथ कार्य करते हुये प्रदेश की भाजपा सरकार के कुशासन को आमजनता के बीच उजागर करें।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कल दिनांक 17 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेकर कार्य विभाजन पर चर्चा करते हुये प्रभार क्षेत्रों का आवंटन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के नवीन भवन के निर्माण की तैयारी हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित भवन निर्माण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सायं 4 बजे वार रूम, हॉस्पिटल रोड, जयपुर पर सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष  रामकेश मीणा, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, प्रमोद जैन भाया, रामलाल जाट, विधायक रोहित बोहरा, दिनेश खोडनिया, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव रामसिंह कस्वा, सीए नितिन व्यास, एडवोकेट कुलदीप पूनियां उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269