Alwar Rajasthan news: सार्वजनिक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही मकान गिरे घरेलू सामान सहित अन्य सामान हुआ खराब
रैणी मे देर रात आई बारिश के बाद चिलकी बास, भोपान की ढाणी, खडकपुर क्षेत्र में बस्ती के निकट जल भराव हो गया। जलभराव के कारण आवाजाही बंद हो गई है वही मवेशियों के लिए भी भारी परेशानी बन गई है। सड़क निर्माण में खामियों के कारण बारिश का पानी एकत्रित हो गया, जिससे कच्चे मकान गिर गए व खाने पीने सहित घरेलू सामान नष्ट हो गया। सारी मुसीबत का कारण पीडब्ल्यूडी की रही। रैणी से चिलकी बास, खडकपुर सड़क मार्ग निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई।
पीडब्ल्यूडी के एईएन हेमन्त शर्मा ने बताया कि रैणी क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण जो पानी भर गया। जिसको निकालने के लिए पाइप की व्यवस्था की जा रही है। जिसे जल्द ही निकाल दिया जाएगा। ये जो भराव क्षेत्र में पानी भरा है। जो निकल जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण पूर्व में किसी को पता नही लग पाया की पानी भर जाएगा। इसके बारे में कॉन्ट्रेक्टर को भी जानकारी नही थी। जो पहले से सेंशन हुई थी उस हिसाब से जो ग्रामीणों को आने जाने का मुख्य रास्ता था। जो इधर होकर ही था। इस सड़क की आवश्यकता थी इसलिए इस सड़क को यहां से बनाया गया।xx