Selfless Water Service Campaign: गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की नि:स्वार्थ जल सेवा अभियान

IMG 20250530 WA0035 scaled Selfless Water Service Campaign

Selfless Water Service Campaign: गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की नि:स्वार्थ जल सेवा अभियान

गंगापुर सिटी, 30 मई: नौतपा की भीषण गर्मी में जहां आमजन शीतलता के लिए कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं, वहीं गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के सदस्य निस्वार्थ भाव से रेल यात्रियों को ठंडा पानी पिलाकर सेवा भाव का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।

हर शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के लगभग तीन दर्जन सदस्य रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं। वे यात्री ट्रेनों के आगमन पर विशेष रूप से स्लीपर और जनरल कोचों के यात्रियों को ठंडा पानी नि:शुल्क उपलब्ध कराते हैं। “ठंडा पानी पियो”, “यहां ठंडा पानी है” जैसी आवाजें प्लेटफार्म पर आम सुनाई देती हैं, जो यात्रियों को राहत पहुंचाती हैं। यात्रियों की सुविधा का रखा जाता है विशेष ध्यान जल सेवा के संस्थापक नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि ट्रेनें सीमित समय के लिए ही प्लेटफार्म पर रुकती हैं, जिससे कई बार यात्रियों को उतरकर पानी भरना संभव नहीं हो पाता। इसी को ध्यान में रखते हुए जल सेवक खिड़की के माध्यम से यात्रियों की बोतलें भरकर उन्हें उनकी सीटों पर ही ठंडा पानी उपलब्ध कराते हैं। 15 वर्षों से सतत सेवा का कार्य जल सेवा के संयोजक दीपक गोयल एवं धर्मेंद्र जैन पांड्या ने जानकारी दी कि यह सेवा पिछले 15 वर्षों से लगातार संचालित हो रही है और इसे गंगापुर सिटी में जैन सोशल ग्रुप द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में सबसे बड़ा मानवीय सेवा प्रकल्प माना जाता है। समाज के अन्य लोग भी जुड़ रहे हैं अभियान से  दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जैन एवं महामंत्री अभिनंदन जैन ने बताया कि इस सेवा में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं। सोगरिया एक्सप्रेस, नंदा देवी एक्सप्रेस, मथुरा मेमू, कोटा पटना एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, बांद्रा-रामनगर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के आगमन पर जल सेवा का कार्य और भी सक्रिय हो जाता है। रेल प्रशासन भी कर रहा है सहयोग रेलवे प्रशासन के आग्रह पर पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत कोटा मंडल के गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, बयाना, भरतपुर, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, कोटा, विक्रमगढ़ आलोट, बूंदी आदि स्टेशनों पर भी विभिन्न सामाजिक और सरकारी संगठनों द्वारा जल सेवा अभियान संचालित किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन का प्रयास है कि गर्मी में कोई भी यात्री प्यासा न रहे। जल सेवा: सुकून और मानवता का प्रतीक इस नि:शुल्क जल सेवा अभियान ने न केवल यात्रियों को राहत दी है, बल्कि समाज में सेवा भावना और मानवीय मूल्यों को भी सशक्त किया है। गर्मी की तपिश में यह सेवा यात्रियों के लिए शीतलता और समाज के लिए प्रेरणा बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269