Sachin pilot: टोंक विधायक और कांग्रेस के नेता सचिन पायलट आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं..‌ टोंक तहसील कार्यालय परिसर में वेटिंग रूम का लोकार्पण कर लोगों को संबोधित किया.. इससे पहले एक प्री-प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन किया.. पायलट ने मीडिया से बात करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी.. 

IMG 20240731 WA0446 Sachin pilot
google.com, pub-1662099916142516, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Sachin pilot: टोंक विधायक और कांग्रेस के नेता सचिन पायलट आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं..‌ टोंक तहसील कार्यालय परिसर में वेटिंग रूम का लोकार्पण कर लोगों को संबोधित किया.. इससे पहले एक प्री-प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन किया.. पायलट ने मीडिया से बात करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी.

पायलट ने कहा कि हम लोग चाहते हैं सदन में सार्थक चर्चा हो.. विपक्ष जनता से जुड़े मुद्दे उठाता है तो संतोषजनक जवाब नहीं आते हैं.. आज प्रदेश में बिजली पानी को लेकर त्राहि-त्राहि है..‌कोई मंत्री इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है..‌

सरकारी नौकरियों को लेकर पायलट ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नौकरियों के लिए बजट में संकल्प लेने से कुछ नहीं होगा.. आपको नोटिफिकेशन जारी करना पड़ेगा.. पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुरानी सरकार की नौकरियों को अपनी बता रहे हैं..‌ इस सरकार से लोगों की उम्मीद थी उसे पूरा करना चाहिए.. हम एक सकारात्मक विपक्ष का रोल निभा रहे हैं.. विपक्ष का काम होता है सदन में सरकार की जवाबदेही तय करना…‌

खिलाड़ी लाल बैरवा के बीजेपी छोड़ने पर पायलट ने कहा कि मुझे कोई आश्चर्य नहीं है..‌जो लोग गए हैं और भी लोग होंगे जो उस सिस्टम में फिट नहीं बैठ पाएंगे.. सबको साथ लेकर चलने की विचारधारा सिर्फ कांग्रेस पार्टी में है… कांग्रेस में वापसी पर कहा की कांग्रेस में अलग-अलग कमेटियां बनी है.. वो तय करेगी.. 

केंद्र सरकार पर सचिन पायलट ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को जनादेश नहीं मिला..‌अल्पसंख्यक सरकार और मिली-जुली सरकार की पीड़ा अभी भी है.. यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र हरियाणा में सेटबैक हुआ है..‌ बीजेपी उसको पचा नहीं पा रही..‌ इसलिए सदन में राहुल गांधी को टारगेट कर रहे हैं.. अनुराग ठाकुर के सदन में दिए बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि संसद में बैठे लोगों को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए..‌

टोंक में पायलट ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में लूट-पाट की घटनाएं, अराजकता फैल रही है.. बीजेपी में मल्टीपल पावर सेंटर है, सब दिल्ली से निर्देश आते हैं.. ये पता नहीं है कि एक्चुअली में सरकार चला कौन रहा है.. पायलट ने कहा कि सरकार पर अफसरशाही हावी है.

सचिन पायलट ने विधानसभा में शांति धारीवाल के माफी मांगने पर धारीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पब्लिक लाइफ में अशोभनीय भाषा, शब्दावली का चयन बहुत महत्वपूर्ण है.. इन चीजों से बचा जाना चाहिए नई पीढ़ी पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता.. पायलट ने कहा इस प्रकरण का संज्ञान स्पीकर ने लिया.. उस मुद्दे पर धारीवालजी ने माफी मांग ली है.

सचिन पायलट ने 5 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा कि सभी पांचों सीटें कांग्रेस जीतने जा रही है..‌टिकट वितरण को लेकर पायलट ने कहा की‌ चुनाव जीतने वाले को टिकट दिया जाएगा.. सबसे चर्चा की जाएगी, एक व्यक्ति की बात नहीं है..‌ बीजेपी सरकार के खिलाफ जनता में बेरूखी हो गई है..‌ इसे देखते हुए पांचों सीटें पर बीजेपी हारेगी हम जीतेंगे’

पायलट ने कहा कि बजट हम सुन रहे थे उसमें विवरण दिए नहीं गए..‌पहले वाले अधिकारी ही इस बार बजट टाइप कर रहे हैं..‌घोषणाएं तो बहुत सुन ली हमने धरातल पर क्या उतरेगा.. क्या वो पैसा, संसाधन लोगों को दिला पाएंगे..‌बजट में सीएम और वित्त मंत्री ने लंबी लंबी घोषणा की.. धरातल पर उतरने की रूपरेखा नहीं दिखी- पायलट ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों के बजट आ गए.. मंहगाई को कम करने के उपाय ढूंढने की कोशिश नहीं की..‌ आम जन की कमर टूट रही है इसका मुझे खेद है’

पायलट ने फिर ईआरसीपी को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि ईआरसीपी को सिर्फ चुनाव के समय उठाया था.. केंद्र सरकार ने जिक्र तक नहीं किया.. आज भी बजट में आश्वासन आ रहे हैं लेकिन बजट का कोई प्रावधान नहीं है.. हमने कहा राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर दीजिए.. बिहार और आंध्रप्रदेश को बजट दे सकते हैं.. हमारा कोई झगड़ा नहीं है बिहार और आंध्रप्रदेश से.. दोनों राज्यों को एक लाख करोड़ दिया है.. राहुल गांधी ने कहा था ये सरकार बचाऊ बजट है.. 

पायलट ने आज टोंक में एक प्री- प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन किया.. तहसील कार्यालय परिसर में वेटिंग रूम का लोकार्पण किया. इसके साथ ही लांबा और लहन गांव का दौरा कर लोगों को संबोधित करेंगे..‌ इस जिले भर से आए कांग्रेस पदाधिकारी पायलट के साथ मौजूद रहे..

default Sachin pilot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269