RSRTC News: राजस्थान में रोडवेज बस ही हो गई चोरी❗इस हालत में मिली खाई में

IMG 20250101 WA0031 RSRTC news

RSRTC News: राजस्थान में रोडवेज बस ही हो गई चोरी❗इस हालत में मिली खाई में

बून्दी के देई थाना क्षेत्र के बांसी ग्राम पंचायत के सामने खड़ी की राजस्थान रोडवेज प्रस्थान समय से पहले दूसरी तरफ नाले में नजर आई। परिचालक व चालक ने घटना की सूचना थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौक मुआयना किया। रोडवेज को जेसीबी द्वारा बाहर निकाला गया है। कंडक्टर ने बस को चुराकर ले जाने का प्रयास की रिपोर्ट दी है 

जानकारी अनुसार राजस्थान पथ परिवहन निगम की कोटपूतली डिपो की रोडवेज हर रोज की तरह शुक्रवार रात्रि के नौ बजे ग्राम पंचायत के सामने ठहराव स्थल पर खड़ी की थी। यह रोडवेज सुबह छह बजे बांसी से जयपुर के लिए प्रस्थान करती है। परिचालक ऋषि कुमार सैनी ने बताया कि रोडवेज बस ग्राम पंचायत के सामने खड़ी की थी।

*चालक व परिचालक का कहना था कि अज्ञात लोगों द्वारा बस को चुराकर ले जाने का प्रयास किया गया है। देई थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। रात्रि को यहां रुकते हैं तो नकद राशि भी रहती है। सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए रिपोर्ट दी है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269