RAS Mens Exam 2025: अतिरिक्त समय की मांग को लेकर छात्रों की प्रैस वार्ता, 27 मई को पैदल मार्च का ऐलान

Screenshot 20250526 193226 RAS Mens Exam 2025

RAS Mens Exam 2025: अतिरिक्त समय की मांग को लेकर छात्रों की प्रैस वार्ता, 27 मई को पैदल मार्च का ऐलान

जयपुर, 26 मई 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित की जा रही आरएएस मुख्य परीक्षा 2025 को लेकर छात्रों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। परीक्षा 17-18 जून को प्रस्तावित है, लेकिन छात्र प्रतिनिधियों का कहना है कि इस बार परीक्षा आयोजन में कई गंभीर विसंगतियां सामने आई हैं, जिससे विद्यार्थियों के सामने कठिन परिस्थितियां उत्पन्न हो गई हैं।

छात्रों की प्रमुख आपत्तियां इस प्रकार हैं:

RAS 2023 की प्रक्रिया अधूरी: RAS 2023 भर्ती के साक्षात्कार अभी जारी हैं और अंतिम परिणाम घोषित नहीं हुआ है। ऐसे में कई अभ्यर्थी पुनः परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिससे दोहराव की स्थिति बन रही है।

उत्तर पुस्तिका अब तक नहीं मिली: RAS 2023 की मुख्य परीक्षा में असफल रहे अभ्यर्थियों को अब तक उत्तर पुस्तिकाएं नहीं मिली हैं, जिससे वे आत्म-मूल्यांकन नहीं कर पा रहे हैं।

सैनिक अभ्यर्थियों की तैयारी प्रभावित: हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते कई सैन्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं, जिससे उनकी तैयारी प्रभावित हुई है।

तैयारी के लिए ऐतिहासिक रूप से सबसे कम समय: इस बार अभ्यर्थियों को केवल 3-4 महीने का समय मिला है जबकि मुख्य परीक्षा के लिए 25-30 विषयों की तैयारी अपेक्षित होती है। RPSC ने UPSC की तरह परीक्षा कैलेंडर भी पूर्व में जारी नहीं किया, जिससे तैयारी की दिशा और समय तय करना कठिन हो गया।

छात्र प्रतिनिधि लक्ष्य प्रताप सिंह ने कहा,

“राज्य सरकार छात्र हितैषी रही है और पूर्व में भी छात्रों के पक्ष में निर्णय लिए गए हैं। हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह सरकार छात्रों की समस्याओं को समझते हुए सकारात्मक कदम उठाएगी।”

उन्होंने आगे कहा कि छात्रों द्वारा 27 मई 2025 को शाम 6:30 बजे रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर एक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला जाएगा ताकि सरकार और RPSC का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जा सके।

छात्रों की मांग है कि RAS मुख्य परीक्षा 2025 को कुछ सप्ताह आगे बढ़ाया जाए, जिससे सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यायसंगत और समान अवसर मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269