Panchayat samiti news: बडियाल कलाँ को पंचायत समिति बनाने की मांग, धरना 21वें दिन भी जारी

IMG 20251214 WA0037 scaled Panchayat samiti news

Panchayat samiti news: बडियाल कलाँ को पंचायत समिति बनाने की मांग, धरना 21वें दिन भी जारी

बडियाल कलाँ को पंचायत समिति बनाए जाने की मांग को लेकर चल रहा धरना आज इक्कीसवें दिन भी शांतिपूर्ण रूप से जारी रहा। धरना स्थल पर आज मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जहां महिलाओं ने मंच पर उपस्थिति दर्ज कराते हुए ग्रामीण लोकगीतों के माध्यम से अपनी बात रखी।

महिला शक्ति ने गीतों के माध्यम से यह संदेश दिया कि यदि सरकार शीघ्र उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो महिलाएं भी युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में भागीदारी निभाने के लिए तैयार हैं। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि संघर्ष समिति के आह्वान पर महिलाएं बड़ी संख्या में आगामी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए तैयार रहेंगी।

धरना स्थल पर आज ग्राम पंचायत राणापाड़ा के 41 लोग क्रमिक अनशन पर बैठे, जिनमें 11 महिलाएं शामिल रहीं। गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीतों में सर्व समाज से एकजुट होकर संघर्ष को मजबूती देने का आह्वान किया गया।

IMG 20251214 WA0040 Panchayat samiti news

संघर्ष समिति अध्यक्ष सियाराम रलावता ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यह आंदोलन सफल होगा। उन्होंने कहा कि चाहे संघर्ष कितना भी लंबा क्यों न हो, समिति पूरी मजबूती के साथ इसे जारी रखेगी।

सैनी समाज तहसील अध्यक्ष ताराचंद सैनी ने सरकार से मांगों पर गंभीरता से विचार करने की अपील की और कहा कि आंदोलनकारियों को हल्के में न लिया जाए।

क्रांतिकारी समय सिंह बासडा ने कहा कि मातृशक्ति की भागीदारी से आंदोलन को नई ऊर्जा मिली है और इससे संघर्ष और मजबूत हुआ है। वहीं, सोशल मीडिया प्रभारी पवन भजाक ने बताया कि लगातार मिल रहे जनसमर्थन से आंदोलनकारियों का मनोबल बढ़ा है और वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

धरना स्थल पर ग्रामीणों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं की लगातार उपस्थिति बनी रही। भामाशाहों द्वारा भोजन व्यवस्था की जा रही है, जिससे धरना शांतिपूर्ण रूप से संचालित हो रहा है।

मीणापाड़ा सरपंच रामावतार बैरवा ने बताया कि राणापाड़ा पंचायत के पंच-पटेल भी अनशन पर बैठे हुए हैं। दिनभर धरना स्थल पर लोगों का जमावड़ा रहा और नारेबाजी के माध्यम से अपनी आवाज को लोकतांत्रिक तरीके से रखा गया।

इस दौरान क्रमिक अनशन पर कई ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही क्षेत्र के सरपंच, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक भी धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

बडियाल कलाँ को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर यह धरना लगातार जनसमर्थन के साथ शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269