Mock Drill In Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर में स्काउट वन आवासन मंडल में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित, प्रशासन ने किया आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास
सवाई माधोपुर, 7 मई: राजस्थान सरकार और भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर के स्काउट वन आवासन मंडल में बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति जैसे हवाई हमले, आगजनी और अन्य आपदाओं से निपटने की तैयारी और तंत्र की प्रभावशीलता का परीक्षण करना था।
मॉक ड्रिल में एडीएम संजय शर्मा, एसडीएम अनूप सिंह, सीईओ गौरव बुडानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीना, सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जैमिनी, तहसीलदार नीरू सिंह और यूआईटी तहसीलदार विनोद शर्मा सहित जिला प्रशासन, अग्निशमन, पुलिस, होमगार्ड, चिकित्सा, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, ‘माई भारत’ वालंटियर्स और आम नागरिकों ने भाग लिया।
मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रभावित क्षेत्र में ब्लैकआउट के निर्देशों की पालना करते हुए घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही निकासी योजना के तहत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास भी किया गया।
ब्लैकआउट गाइडलाइन जारी
एडीएम संजय शर्मा ने बताया कि ब्लैकआउट के दौरान नागरिकों को तुरंत सभी प्रकार की रोशनी बंद करनी चाहिए। मोबाइल फ्लैशलाइट, वाहन हेडलाइट, स्ट्रीट लाइट समेत सभी प्रकाश स्रोत बंद रहें। इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी या ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग से बचना चाहिए।
उन्होंने आमजन से अपील की कि आपातकालीन सायरन बजते ही संयम और जिम्मेदारी से व्यवहार करें तथा प्रशासन के निर्देशों का पालन कर राष्ट्रीय सुरक्षा में अपना योगदान दें।
इस मॉक ड्रिल से आपात स्थिति में प्रशासनिक तत्परता, जनभागीदारी, और संसाधनों की उपलब्धता का आकलन किया गया। अभ्यास के अनुभव के आधार पर राज्य सरकार को जरूरी संसाधनों की व्यवस्था व क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।