Kota Rajasthan: मोरूकला तोड़फोड़ मामले में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, SDM कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कोटा: मोरूकला (दरा स्टेशन) क्षेत्र में वन विभाग द्वारा हाल ही में किए गए मकान और दुकानों के तोड़फोड़ अभियान के खिलाफ आज युवा कांग्रेस कोटा देहात ने कनवास SDM कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और पुनर्वास की मांग की गई।
युवा कांग्रेस कोटा देहात जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पानाहेड़ा ने प्रशासनिक कार्रवाई को गरीब विरोधी और अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि बिना पूर्व सूचना और पुनर्वास की व्यवस्था किए गरीबों के मकान और दुकानों को तोड़ा गया, जबकि कई प्रभावितों के पास पंचायत द्वारा दिए गए पट्टे भी मौजूद थे। इस कार्रवाई से सैकड़ों लोग बेघर और बेरोजगार हो गए हैं।

प्रदर्शन में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कुशलपाल सिंह पानाहेड़ा, पूर्व नगर अध्यक्ष महावीर पारेता, पूर्व जिला परिषद सदस्य कमल खटीक, पूर्व सरपंच रामप्रसाद नागर, बसंत गुर्जर, दौलत गुर्जर, मुस्कीम भाई, कालूलाल मीणा, कंवरलाल गुर्जर, हरिनारायण सुमन, परशुराम, आबिद, रामस्वरूप डागरिया, सत्यनारायण मीणा, लक्ष्मीनाथ मीणा, गोपाल बेरवा, चिन्ताराम बेरवा, विजय बहादुर सिंह, कन्हैयालाल मेहता, नवल मेहता, महेश मालव, दशरथ, रवीन्द्र, जुगराज गुर्जर, घनश्याम नागर, रामू धाभाई, भरत सुमन, छीतरलाल मेघवाल, बंटी गुर्जर, नरेश नगर, भूपेंद्र जाट, ईश्वर रायका, महावीर जाट, लाल गुर्जर, पुष्पेंद्र सिंह, देवा गुर्जर, देवलाल गुर्जर, जीतू मेहरा, सुजल टेलर, रोहित सुमन, आकाश सुमन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।