Demand for New Transformer: ट्रांसफॉर्मर खराब होने से 10 दिनों से अंधेरे में गांव, अलग से नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग

20260101 084321 scaled Demand for New Transformer

Demand for New Transformer: ट्रांसफॉर्मर खराब होने से 10 दिनों से अंधेरे में गांव, अलग से नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग

अलवर | रैणी उपखंड: रैणी उपखंड क्षेत्र के जामडोली फीडर के अंतर्गत आने वाले रामनगर गोराला का बास गांव में ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बीते 10 दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। सर्दी के मौसम में लगातार बिजली नहीं होने से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है और परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।

ग्रामीणों के अनुसार गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर अचानक खराब हो गया था, जिसके बाद से अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। शुरुआत में लोगों को उम्मीद थी कि जल्द समाधान होगा, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी अंधेरे की स्थिति बनी हुई है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी और चिंता दोनों देखने को मिल रही हैं।

सर्दी में बढ़ी दिक्कतें

सर्द मौसम में बिजली नहीं होने से शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। घरों में रोशनी की कमी के कारण दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बुजुर्गों और महिलाओं को खासतौर पर अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

IMG 20251231 WA0018 Demand for New Transformer

विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित

बिजली आपूर्ति ठप होने का सीधा असर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाएं नजदीक हैं। रात के समय रोशनी की कमी के कारण बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। मोबाइल और अन्य उपकरण चार्ज नहीं हो पाने से शैक्षणिक सामग्री तक पहुंच भी बाधित हो रही है।

आर्थिक गतिविधियों पर असर

बिजली संकट का असर गांव की छोटी आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ा है।  

अलग से नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि मौजूदा ट्रांसफॉर्मर पहले से ही अधिक लोड में चल रहा था, जिससे उसके खराब होने की आशंका बनी रहती थी। अब ग्रामीण केवल मरम्मत ही नहीं, बल्कि गांव के लिए अलग से नया ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा न हो।

ग्रामीणों के अनुसार अलग से ट्रांसफॉर्मर लगने से बिजली आपूर्ति सुचारु होगी और ओवरलोड की समस्या से भी राहत मिलेगी।

IMG 20251231 WA0019 Demand for New Transformer

सूचना के बावजूद समाधान नहीं

ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना समय रहते दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। लगातार देरी से गांव में असंतोष बढ़ रहा है।

ग्रामीणों की अपील

रामनगर गोराला का बास के ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द खराब ट्रांसफॉर्मर को बदला जाए और साथ ही क्षेत्र में अलग से नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाए, ताकि सर्दी के मौसम में ग्रामीणों को राहत मिल सके।

फिलहाल ग्रामीण बिजली आपूर्ति बहाल होने और मांग पर कार्रवाई होने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  Copyright © Rajasthan Tv News, All Rights Reserved.Design by 8770138269