मिर्ची पाउडर डालकर HP गैस एजेंसी मैनेजर से सवा लाख की लूट, बदमाश फरार
मुंडावर, 15 जुलाई: मुंडावर कस्बे में मंगलवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर सुनील यादव से बदमाशों ने मिर्ची पाउडर डालकर करीब 1.25 लाख रुपये लूट लिए।
जानकारी के अनुसार, सुनील यादव पुत्र मल्लाराम यादव (निवासी गांधीनगर, सुमेर की ढाणी) रात करीब 9:30 बजे एजेंसी से सिलेंडर बिक्री की रकम लेकर अपने घर लौट रहे थे। तभी मोहन बाग के पास घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।रिपोर्ट: देवराज मीणा, मुंडावर
